Corona Pandemic: कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों ने चौथी लहर (fourth Wave) की आशंका बढ़ा दी है. देश के कई राज्यों में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. लगातार तीसरे दिन कोरोना मरीजों (Corona Cases) की संख्या 8 हजार के पार दर्ज की गई है. कुल एक्टिव मरीजों (Active Case) की संख्या 47 हजार से ज्यादा हो गई है. बीते दिन कोरोना से 10 मरीजों की मौत भी हुई. ये मौत दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब और मिजोरम में हुई है. पता हो कि केरल (Kerala), महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) कोरोना से प्रभावित राज्यों में सबसे ऊपर हैं.
वहीं कोरोना के मामलों में उछाल देखकर केंद्र सरकार ने राज्यों को तत्काल जांच सहित निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि राज्यों की सुस्ती संक्रमण की स्थिति को बिगाड़ सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर संज्ञान नहीं लिया है जिसके चलते कोरोना का ग्राफ एक जैसा दिखाई दे रहा है. सप्ताह भर बाद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
एक हफ्ते में बढ़े 48 फीसदी से ज्यादा केस
4 जून को देश में कोरोना के 4270 नए केस दर्ज किए गए थे जो सप्ताह खत्म होते-होते रोजाना आठ हजार से ज्यादा केस हर दिन दर्ज होने लगे. इस तरह देश में एक हफ्ते में 48 फीसदी कोरोना के केस बढ़े हैं. 6 जून को नए केस का आंकड़ा 3651 था, 7 जून को 5233 नए मरीज मिले. जिसके बाद ये आंकड़ा बढ़ता ही गया और 10 जून को 8328 नए कोरोना केस आए. वहीं देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 47,995 हो गई.
यहां हम 11 जून तक के आंकड़े पेश कर रहे हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हफ्ते भर में कोरोना के मरीज किन राज्यों में सबसे ज्यादा बढ़े.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में 6 जून को कोरोना के 1036 नए केस मिले थे, 7 जून को ये आंकड़ा बढ़कर 1881 हो गया. 9 जून को 2813, 10 जून को 3081 तो वहीं 11 जून आते आते नए मरीजों की संख्या 2922 रह गई. 12 जून को 2946 नए मरीज मिले. इन्ही आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि महाराष्ट्र में हर दिन नए मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
केरल
केरल की अगर बात करें तो 6 जून को नए मरीजों की संख्या 1383 थी. 7 जून को 1494 तो वहीं 9 जून को ये आंकड़ा बढ़कर 2193 पर जा पहुंचा. 10 जून को मिले नए मरीजों की संख्या 2415 हुई जो 11 जून को 2471 पर जाकर रुकी और 12 जून को इन आंकड़ों में कुछ कमी देखी गई और नए मरीजों की संख्या 2319 रही.
दिल्ली
दिल्ली में 6 जून को कोरोना के नए मरीजों की संख्या 247 थी जो 7 जून को बढ़कर 450 हो गई. 8 जून को मरीजों की संख्या में और इजाफा हुआ और ये आंकड़ा 564 हो गया. 10 जून को 655, 11 जून को 795 और 12 जून को कुछ कम होकर 735 नए मरीज मिले.
कर्नाटक
कर्नाटक में 6 जून को नए केसों की संख्या 230 थी जो 7 जून को बढ़कर 348 हो गई. 8 जून को 376, 10 जून को 525, 11 जून को 562 और 12 जून को कम होकर 463 नए मरीज मिले.
देश में कोरोना की स्थिति
देश में अगर कोरोना की स्थिति की बात करें तो कुल 4.32 करोड़ कोरोना केस हैं. कोरोना की वजह से 5.24 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. 1.95 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी है. कुल रिकवरी 4.26 करोड़ है तो वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 48 हजार है. बीते तीन दिनों में मरीजों की अगर बात करें तो ये संख्या 8 हजार के पार पहुंच गई है. 10 जून को कोरोना के 8,328 केस आए थे, वहीं 11 जून को संख्या बढ़कर 8,582 पर पहुंच गई, जबकि पिछले 24 घंटे में यह आंकड़ा 8,082 पर थम गई है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज आए 2946 नए केस, दो मरीजों की मौत
ये भी पढ़ें: Covid 19: तमिलनाडु में सोमवार से फिर खुल रहे स्कूल, स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करना जरूरी