मुंबई: महाराष्ट्र के कई इलाकों में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. राज्य में एक बार फिर नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. इस बीच नवी मुंबई शहर के पनवेल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन क्षेत्र में आज रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. अगले दस दिनों तक यानी 22 मार्च तक ये नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.


नाइट कर्फ्यू के दौरान रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लोग सड़कों पर नहीं घूम सकेंगे. इस दौरान बहुत जरूरी होने पर ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की इजाज़त होगी. नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.


स्कूल कॉलेज भी बंद


इस दौरान पनवेल में सभी स्कुल और कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे. इसके अलावा शादी का आयोजन करने के लिए पुलिस से NOC लेना अनिवार्य कर दिया गया है. पनवेल के आइसोलेशन सेंटर्स को दोबारा खोला जाएगा.


पनवेल में कोरोना संक्रमण के मामलों में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है. पनवेल में फरवरी महीने तक एक्टीव कोरोना केसे सिर्फ 250 थे, जो मार्च  में बढ़कर 787 हो गए हैं.


महाराष्ट्र में फिर बढ़ रहे मामले


महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेज़ी देखी जा रही है. गुरुवार रात करीब आठ बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,317 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए. इतने ही समय में 57 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 22 लाक 66 हज़ार 374 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 21 लाख 6 हज़ार 400 लोग ठीक हो चुके हैं. 52 हज़ार 667 लोगों की मौत हुई है.


एमपी के कांग्रेस नेता की हत्या का आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं, SC ने कहा- यह जंगलराज है