Coronavirus Cases: कल के मुकाबले कोरोना मामलों में आयी मामूली गिरावट, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 13272 नए केस
Coronavirus Cases: देश में पिछले 24 घंटे में 13 हजार 272 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 13 हजार 900 मरीज इस महामारी से ठीक हुए.
India Coronavirus Cases: देश में कोरोना (Corona) का खतर अब भी लगातार बना हुआ है. रोजाना मामले दर्ज हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 13 हजार 272 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 13 हजार 900 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. वहीं, नए मामलों के दर्ज होने के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 01 हजार 166 हो गई है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है. ये 4.21 प्रतिशत तक आ पहुंचा है.
बता दें, कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. बीते दिन, ये आंकड़ा 15 हजार तक पहुंचा था जो आज 13 हजार तक सीमित रह गया. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 664 की कमी दर्ज की गई है. संक्रमण की दैनिक दर 4.21 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 3.87 प्रतिशत दर्ज की गई है. इस महामारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,36,99,435 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 209.40 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
#COVID19 | India reports 13,272 fresh cases and 13,900 recoveries, in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 20, 2022
Active cases 1,01,166
Daily positivity rate 4.21% pic.twitter.com/tZJumfGmBl
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में जिन 30 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से पांच-पांच मरीजों की मौत महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल, तीन-तीन मरीजों की मौत छत्तीसगढ़, दिल्ली तथा कर्नाटक, दो-दो मरीजों की मौत बिहार, पंजाब और राजस्थान तथा एक-एक मरीज की मौत हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हुई.
यह भी पढ़ें.
CBI Raid: मनीष सिसोदिया के बचाव में आई आम आदमी पार्टी, सौरभ भारद्वाज बोले- बीजेपी फैलाती है झूठ