Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की तेज रफ्तार लोगों को डरा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,830 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में कोरोना के कुल 40,215 एक्टिव केस हो गए हैं. बीते दिन (12 अप्रैल) के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में काफी तेजी से उछाल देखा गया है. मंगलवार को देश में कुल 5,880 मामले सामने आए थे. 



एक्टिव केस में अब कुल संक्रमणों का 0.09 प्रतिशत शामिल है और राष्ट्रीय कोविड -19 रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत दर्ज किया गया है. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,04,771 हो गई और डेथ रेट 1.19 प्रतिशत दर्ज हुआ है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. 


दिल्ली में कोरोना की स्थिति




दिल्ली में कोविड मामलों में बढ़ोतरी के बीच, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट में मास्क पहनने, हैंड सैनिटाइजर के लगातार इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को बनाए रखने सहित निवारक उपायों का पालन करने को कहा है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 980 नए मामले सामने आए थे. पॉजिटिवटी रेट 25.98 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ है. वहीं, दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई. 


गुरुग्राम में फेस मास्क अनिवार्य 


हरियाणा के गुरुग्राम जिला प्रशासन ने मंगलवार (12 अप्रैल) को सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों, मॉल, निजी कार्यालयों आदि में जहां 100 से अधिक लोगों का जमावड़ा होता है, आम जनता के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला पिछले कुछ हफ्तों में गुरुग्राम में कोविड-19 मामलों में अचानक बढ़ोतरी के खिलाफ एहतियाती उपाय के रूप में लिया गया है.





ये भी पढ़ें: 


MSC Bank Scam: एमएससी बैंक घोटाले मामले में ED ने फाइल की चार्जशीट, हटाया गया अजीत पवार और उनकी पत्नी का नाम?