Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 47 हजार 254 नए केस सामने आए हैं और 703 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 9,692 मामले सामने आ चुके हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.94% है.


एक्टिव केस बढ़कर 20 लाख 18 हजार 825


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 20 लाख 18 हजार 825 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 88 हजार 396 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 51 हजार 777 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 60 लाख 58 हजार 806 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.





अबतक 160 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं


राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 160 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 70 लाख 49 हजार 779 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 160 करोड़ 43 लाख 70 हजार 484 डोज़ दी जा चुकी हैं.


देश में अब तक ओमिक्रोन के 9692  केस दर्ज


देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 9 हजार 692 लोग संक्रमित हो चुके हैं. ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं.


यह भी पढ़ें-


प्रधानमंत्री Narendra Modi सोमनाथ मंदिर के पास बने नए सर्किट हाउस का करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या है इसकी खासियत


Ind vs PAK T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को 'महामुकाबला', भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर