Coronavirus Cases Today: कोरोना फिर पकड़ रहा रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 2380 नए मामले, 56 की मौत
Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई.
![Coronavirus Cases Today: कोरोना फिर पकड़ रहा रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 2380 नए मामले, 56 की मौत Coronavirus Cases Today Corona figure is gaining momentum again in the country 2380 new cases registered in last 24 hours 56 deaths Coronavirus Cases Today: कोरोना फिर पकड़ रहा रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 2380 नए मामले, 56 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/0a12952de0d60315f1e559e3cad8fdc9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus Cases Today: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,062 हो गई है.
वहीं, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1,093 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
इस साल पार हुआ 4 करोड़ का आंकड़ा
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
यह भी पढ़ें.
Gandhinagar News: महिला LRD ने नहर में कूदकर की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)