(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus Cases Today: कोरोना के नए मामलों में कल के मुकाबले आयी गिरावट, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 2539 केस
Coronavirus Cases Today in India: देश में कोरोना महामारी के नए मामलों में कल के मुकाबले गिरावट दर्ज हुई है लेकिन खतरा लगातार बरकरार है.
Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के नए मामलों में कल के मुकाबले गिरावट दर्ज हुई है लेकिन खतरा लगातार बरकरार है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 हजार 539 मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 60 लोगों की मौत हुई है. वहीं, बीते दिन ये आंकड़ा 2 हजार 876 तक जा पहुंचा था और 98 लोगों की मौत हुई थी.
आइये जानतें है कि देश में कोरोना की क्या है स्थिति
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 हजार 539 मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 60 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में इस वकक्त एक्टिव केस की संख्या 30 हजार 799 है. वहीं अब तक कोरोना से ठीक कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ 24 लाख 54 हजार 546 हो गई है तो वहीं इस महामारी के चलते 5 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी है.
अब तक 180 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 180 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 17 लाख 86 हजार 478 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 180 करोड़ 80 लाख 24 हजार 157 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,14,64,682) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.
यह भी पढ़ें.
21 मार्च को दोपहर 3 बजे योगी आदित्यनाथ लेंगे CM पद की शपथ, मंत्रियों की लिस्ट पर हुआ मंथन