Coronavirus Cases Today: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Covid 19) का प्रकोप अभी भी बरकार है. हालांकि नए मामलों में अब कुछ गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 हजार 853 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 526 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 60 हजार 791 हो गई है. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.


उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम हुई


केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 12 हजार 432 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर एक लाख 44 हजार 845 है.  देश में अबतक 3 करोड़ 37 लाख 49 हजार 900 लोग ठीक हो चुके हैं.




वैक्सीन का आंकड़ा 108 करोड़ के पार


केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 28 लाख 40 हजार 174 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 108 करोड़ 21 लाख 66 हजार 365 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.


यह भी पढ़ें-


BJP Meeting: BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, विधानसभा चुनावों और सरकार की उपलब्धियों पर होगी चर्चा


Global Leader Approval Ratings: पीएम मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 70 फीसदी अप्रूवल के साथ टॉप पर