Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले कल की तुलना में आज बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 85 हजार 914 नए केस सामने आए हैं और 665 लोगों की मौत हो गई. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 16.16 फीसदी है. बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 11.7 फीसदी मामले ज्यादा आए हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


एक्टिव केस बढ़कर 22 लाख 23 हजार 18


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 22 लाख 23 हजार 18 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 91 हजार 127 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 99 हजार 73 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 73 लाख 70 हजार 971 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.


अबतक 163 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं


राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 163 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 59 लाख 50 हजार 731 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 163 करोड़ 58 लाख 44 हजार 536 डोज़ दी जा चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-


Watch: ITBP के जवानों ने -30 डिग्री तापमान में मनाया Republic Day, 15 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा


Republic Day Parade 2022: घर बैठे मोबाइल और टीवी पर इस तरह लाइव देखें गणतंत्र दिवस की परेड और पूरा कार्यक्रम