Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 37 हजार नए केस दर्ज, ओमिक्रोन के मामले 10 हजार के पार
Coronavirus Cases Today in India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 37 हजार 704 नए केस सामने आए हैं और 488 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले कल की तुलना में आज घटे हैं. हालांकि कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 37 हजार 704 नए केस सामने आए हैं और 488 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 10 हजार 50 मामले सामने आ चुके हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.22% है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
एक्टिव केस बढ़कर 21 लाख 13 हजार 365
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 21 लाख 13 हजार 365 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 88 हजार 884 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 42 हजार 676 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 63 लाख 1 हजार 482 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
अबतक 161 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 161 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 67 लाख 49 हजार 746 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 161 करोड़ 16 लाख 60 हजार 78 डोज़ दी जा चुकी हैं.
देश में अब तक ओमिक्रोन के 10 हजार से ज्यादा केस दर्ज
देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 10 हजार 50 लोग संक्रमित हो चुके हैं. ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं. ओमिक्रोन के मामलों में कल के मुकाबले आज 3.69 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.