Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 774 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 306 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 33 मामले सामने आ चुके हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


अबतक 4 लाख 75 हजार 434 की मौत


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 92 हजार 281 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 75 हजार 434 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 8464 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 22 हजार 795 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.





केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 92,281 हैं जो कि 560 दिनों में सबसे कम हैं. वहीं रिकवरी रेट अभी 98.36% है.


अबतक 132 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं


राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 132 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 89 लाख 56 हजार 784 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 132 करोड़ 93 लाख 84 हजार 230 डोज़ दी जा चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-


Omicron Variant: डेल्टा से अलग है ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण, जानें 3 तीन सबसे कॉमन Symptoms


US Tornadoes: अमेरिका पर कुदरत का कहर, चक्रवातों के झुंड ने राज्यों में की बर्बादी, 100 से ज्यादा लोगों की मौत


Bank Deposit Programme: आज बैंक जमा राशि बीमा कार्यक्रम में जमाकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे पीएम मोदी