Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले कल की तुलना में आज फिर कम हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 61 हजार 386 नए केस सामने आए हैं और 1733 लोगों की मौत हो गई. कल की तुलना में आज कोरोना के 3.4 फीसदी केस कम आए हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 10 फीसदी से कम हो गया है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
एक्टिव केस घटकर 16 लाख 21 हजार 603 हुए
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 16 लाख 21 हजार 603 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 97 हजार 975 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 81 हजार 109 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 95 लाख 11 हजार 307 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
अबतक 167 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 167 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 57 लाख 42 हजार 659 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 167 करोड़ 29 लाख 42 हजार 707 डोज़ दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 164.89 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 11.48 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है.
ओमिक्रोन के 10 हफ्ते में 9 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचो) ने कहा कि 10 सप्ताह पहले कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट सामने आने के बाद से अब तक संक्रमण के नौ करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जो कि साल 2020 में सामने आए कुल मामलों से ज्यादा है. गौरतलब है कि साल 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत हुई थी.
यह भी पढ़ें-