Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार (26 अप्रैल) को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने पिछले 24 घंटों कोरोना के 9,629 नए मामले दर्ज किए. वहीं, 29 नई मौतों के बाद देश में अब तक कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई है. 


एक दिन में कुल 29 मौतों में से दिल्ली में छह, महाराष्ट्र और राजस्थान में तीन-तीन, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दो-दो और ओडिशा, गुजरात और छत्तीसगढ़ में एक-एक मौत हुई. वहीं, अकेले केरल में 10 कोविड मरीजों की मौत हुई. कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 61,013 पहुंच गई है. 


इतने मरीज हुए रिकवर 


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 11,967 लोग वायरस से ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,43,23,045 हो गई है. राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत रहा और डेथ रेट 1.18 प्रतिशत दर्ज किया गया है. बता दें कि, 25 अप्रैल को भारत ने 6,660 नए कोविद के मामले दर्ज किए थे और इससे पहले 7,178 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे. वहीं, 23 अप्रैल को वायरस के 10,112 मामले सामने आए थे. 


किन राज्यों में कैसे हालात 



  • दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,095 नए मामले और 6 मौतें दर्ज की गईं. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 22.74 प्रतिशत है. इससे एक दिन पहले राजधानी में कोरोना संक्रमण के 689 नए केस सामने आए थे और तीन लोगों की जान गई थी. 

  • महाराष्ट्र ने मंगलवार को 722 नए कोरोना केस और तीन मौत दर्ज कीं. राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 81,62,842 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,48,507 हो गई. 

  • राजस्थान की बात करें तो राज्य से मंगलवार को 428 नए कोरोना मामलों और तीन और मौतों की सूचना मिली है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जयपुर में मौत के मामले सामने आए हैं. 

  • ओडिशा में बीते दिन 393 नए कोविड-19 के मामले सामने आए थे, जिससे एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 3086 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकार ने सोमवार (24 अप्रैल) को 5,421 सैंपल की टेस्टिंग की थी. 


ये भी पढ़ें: 


Shaista Parveen Absconding: माफिया की बेगम शाइस्ता फरार, कई मददगार! शौहर अतीक के बाद अब उसके गुर्गे...