Corona Update: कोरोना का खत्म हुआ खतरा! 24 घंटे में आए महज 121 केस, बीते दिन 50 हजार से ज्यादा को लगी वैक्सीन, अब इतने लोग संक्रमित
India Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में 56,829 वैक्सीन लगायी गई. भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह तक 220.14 करोड़ से ज्यादा हो गया.
Corona Update In India: भारत में कोरोना का खतरा अब काफी कम हो गया है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के महज 121 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 80 हजार 045 हो गए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में 50 हजार से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई. इसके बाद अब तक कुल वैक्सीन लगाए जाने का आंकड़ा बढ़कर 220.14 करोड़ पहुंच गया. एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो कोरोना से जूझ रहे मरीजों की संख्या वर्तमान में 2319 है.
172 मरीजों ने पिछले 24 घंटों में कोरोना को पूरी तरह से मात दी है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.8 प्रतिशत है. देश में केवल 0.01 प्रतिशत ही एक्टिव केस हैं. टेस्टिंग में भी एक बार फिर से तेजी आई है. 24 घंटों में 1,69,568 टेस्ट किए जाने के बाद अब तक भारत में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 91.23 करोड़ हो गया है.
पॉजिटिविटी रेट में गिरावट
पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है. भारत में फिलहाल दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.07 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.11 प्रतिशत दर्ज किया गया है. अब तक कुल 91.23 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इसमें पिछले 24 घंटों में 1,69,568 टेस्ट किए गए. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.14 करोड़ कुल टीके की खुराक (95.14 करोड़ दूसरी खुराक और 22.43 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 56,829 खुराक दी गई.
एक दिन पहले सोमवार (9 जनवरी) को देश में कोरोना के 170 नए मामले दर्ज किए गए थे. 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा कोरोना डोज दी गईं थी. हालांकि, बीते दिन 221 लोगों ने कोरोना को मात दी थी आज यह आंकड़ा घटकर 170 के पास पहुंच गया. इसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,47,174 हो गई है. कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत में कोरोना की स्थिति में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें:
Mumbai: हनीट्रैप का निकला कनेक्शन! एयरपोर्ट पर शख्स के बैग से मिली 28 करोड़ से ज्यादा की कोकेन