मुंबई: मुंबई अगले आदेश तक कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू प्रतिबंधों को कम करने की महाराष्ट्र सरकार की योजना की तीसरी श्रेणी में बना रहेगा. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी.


बीएमसी के मुताबिक कोविड-19 संबंधी नियमों को लागू कराने में आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पांच जून 2021 को जारी किए गए दिशा-निर्देश अब भी मुंबई में लागू रहेंगे. मुंबई में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 4.40 प्रतिशत हो गयी है जबकि अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त करीब 27.12 फीसदी बिस्तरों पर मरीज हैं.


मुंबई मे श्रेणी-3 के प्रतिबंधों के अंतर्गत रखने का लिया फैसला


राज्य सरकार की ओर से तय किए गए मानकों के मुताबिक मुंबई को श्रेणी-2 के प्रतिबंधों के अंतर्गत रखा जा सकता है. लेकिन बीएमसी ने मुंबई के आकार और जनसंख्या घनत्व के अलावा बड़ी संख्या में अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उसे श्रेणी-3 के प्रतिबंधों के अंतर्गत रखने का फैसला किया है. गौरतलब है कि श्रेणी-3 के प्रतिबंधों के तहत आवश्यक सामानों और गैर-आवश्यक सामानों वाली दुकानों को शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति होगी. लेकिन मॉल, सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे.


मुंबई में बुधवार 660 लोग हुए कोरोना से संक्रमित 


आपको बता दें, मुंबई में बुधवार को 660 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 22 मरीजों की मौत हो गई. इतने ही समय में 768 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद राज्य में 58,76,087 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 56,08,753 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं,1,03,748 मरीजों की मौत हो चुकी हुई है. इस समय कोरोना संक्रमित 1,60,693 मरीजों का इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें.


मुकुल रॉय ने बीजेपी का दामन छोड़ क्यों टीएमसी में की घर वापसी? ये हैं पांच कारण