कोरोना वायरस: केंद्र की 3 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने जम्मू में हालात का लिया जायज़ा, कल स्वास्थ्य मंत्रालय को सौपेंगे रिपोर्ट
टीम के सदस्य डॉ महेश व्हागमारे, डॉ प्रणय वर्मा और डॉ रितिक रविवार को जम्मू पहुंचे और जम्मू के आसपास के इलाकों का दौरा किया. डॉक्टरों की ये टीम जम्मू में कोरोना के चलते उत्पन्न हुई, स्थिति पर एक रिपोर्ट मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय को देंगे.
जम्मू: हाल के दिनों में न केवल जम्मू में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़े हैं, बल्कि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जिसके बाद अब केंद्र सरकार एक्शन में है. केंद्र सरकार ने डॉक्टरों की एक 3 सदस्यीय टीम को जम्मू भेजकर स्थिति का आंकलन किया है, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी जाएगी.
जम्मू में कोरोना संक्रमितों के साथ-साथ इस महामारी से मारे जा रहे लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जिसके बाद नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के डॉक्टरों की टीम जम्मू में रविवार को पहुंची और स्थिति का आंकलन किया.
टीम के सदस्य डॉ महेश व्हागमारे, डॉ प्रणय वर्मा और डॉ रितिक रविवार को जम्मू पहुंचे और जम्मू के आसपास के इलाकों का दौरा किया. इस टीम का दावा है कि वह जम्मू में कोरोना के बाद उत्पन्न हुई, स्थिति पर एक रिपोर्ट मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय को देंगे.
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए इस टीम के डॉक्टरों ने कहा कि जम्मू में इस महामारी से मृत्यु दर इसलिए ज्यादा है क्योंकि ज्यादा खतरनाक कहे जाने वाले इंडियन वेरिएंट जम्मू में पाया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना का इंडियन वेरिएंट फिलहाल कश्मीर नहीं पहुंचा है. इसके साथ ही इन डॉक्टरों ने कहा कि जम्मू में कोरोना कर्फ्यू जैसे कदमों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि टीम ने यह पाया कि जब भी सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक जम्मू में आवश्यक दुकानें खोली जाती हैं, लोग कोरोना से बचने के उपायों का पालन नहीं करते हैं. इसके साथ ही इस टीम ने यह भी कहा कि सरकार को भी चाहिए कि वह कोरोना से बचने के लिए उठाए गए कदमों को कानूनी तौर पर सख्ती से अमल में लाए. यह टीम मंगलवार को अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को देगी.
रक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने लॉन्च की DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG, जानें कैसे करेगी काम?