Coronavirus: केंद्र और राज्य सरकारों ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, लक्षण दिखें तो कर सकते हैं कॉल
किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो आप इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करते हैं. साथ ही आप व्हाट्सएप के जरिए भी हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. कोरोना के कारण अब तक देश में 9 लोगों की जान जा चुकी है. इस जानलेवा वायरस से अब तक भारत में 478 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश के 23 राज्य कोरोना वायरस के चलते आंशिक रुप से या पूर्ण रुप से लॉकडाउन कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों से अपील की है कि बिना वजह वे घर से बाहर न निकलें. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब सजा का भी नियम लागू हो गया है. आपातकाल की ऐसी स्थिति में केंद्र और राज्य सरकारों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इस पर कोरोना से लड़ने में लोगों की मदद की जाएगी.
टोल फ्री नंबर और ई-मेल से सकते हैं संपर्क
अगर आपको खुद या आस-पास के किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो आप इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करते हैं. इसके अलावा आप ई-मेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं. केंद्र सरकार के टोल फ्री नंबर 1075 पर आप कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा +91-11-23978046 के जरिए भी आप मदद पा सकते हैं. आप ncov2019@gov.in के जरिए सरकार को ई-मेल कर सकते हैं.
राज्य सरकारों ने भी जारी किए हेल्प लाइ नंबर
राज्य सरकारों ने भी कोरोना से लड़ाई में लोगों की मदद के लिए फोन नंबर जारी किए हैं. यह नंबर हैं.
उत्तर प्रदेश | 18001805145 |
बिहार | 104 |
हरियाणा | 8558893911 |
मध्य प्रदेश | 0755-2527177 |
महाराष्ट्र | 020-26127394 |
पंजाब | 104 |
राजस्थान | 0141-2225624 |
उत्तराखंड | 104 |
चंडीगढ़ | 9779558282 |
दिल्ली | 011-22307145 |
व्हाट्स चैट-बोट से भी पा सकते हैं जानकारी
इससे पहले सरकार की ओर से एक चैट-बोट सेवा की भी शुरुआत की गई है. सरकार द्वारा जारी नंबर +919013151515 पर आप कोरोना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस नंबर को अपने फोन में सेव कर लें. जब आप इस नंबर पर नमस्ते व्हाट्स एप करेंगे तो आपको सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन और विकल्प मिलेंगे. इन विकल्प के जरिए आप यह संवाद जारी रख सकते हैं. WHO ने भी ऐसी ही एक चैट-बोट सेवा की शुरुआत की है. उसका नंबर +41 79 893 1892 है.
यहां पढ़ें
Coronavirus से अब तक 9 लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 478 हुई
Coronavirus: पाकिस्तान ने जानलेवा वायरस से लड़ने को उतारी अपनी सेना, 831 लोग हो चुके हैं संक्रमित