(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार को लिखी चिट्ठी, कहा- सख्ती से लागू कराएं लॉकडाउन
देश और दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद भी पश्चिम बंगाल में नियम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है. यहां लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखे. इस मामले को लेकर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखा है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को कोरोना वायरस से संबंधित नियम सख्ती से लागू कराने को कहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार को लिखे पत्र में कहा गया है कि वहां पर अनेक नियम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है. जो राशन लोगों को दुकानों के जरिए बाटे जाना चाहिए वो राशन राजनीतिक लोग बांट रहे हैं. साथ ही अनेक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी खुलकर उल्लंघन हो रहा है और स्थानीय प्रशासन कोई असरदार कार्रवाई नहीं कर रहा है. ऐसे में वहां कोरोना वायरस के ज्यादा फैलने का खतरा है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में पीएम मोदी ने क्या कहा? वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा- लॉकडाउन की बात करते हुए मैंने कहा था कि जान है तो जहान है. जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था तो शुरू में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत आवश्यक है. देश के अधिकतर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया. हम सभी ने भी इसी मंत्र पर चलते हुए देशवासियों की जिंदगी बचाने का प्रयास किया.
भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए, जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है. जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व को निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी.
लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का एलान हो सकता है लॉकडाउन खत्म होने में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आखिरी एलान के मुताबिक देश में लॉकडाउन 14 अप्रैल तक ही है. लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद किसी भी वक्त लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का एलान सामने आ सकता है. क्योंकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने अपील की है कि लॉक़डाउन आगे बढ़ाया जाए.
ये लगभग तय है कि देश में लॉकडाउन पार्ट-2 होने वाला है. आज पीएम का राष्ट्रीय संबोधन नहीं होने जा रहा है इसलिए आज लॉकडाउन बढ़ाने का एलान नहीं होने जा रहा है. लेकिन किसी भी वक्त ये बताया जा सकता है कि देश में 14 अप्रैल लॉकडाउन की आखिरी तारीख नहीं होगी. देश में लॉकडाउन के आगे बढ़ने की पूरी संभावना है क्योंकि देश Remove featured imageके ज्यादातर राज्य इसी पक्ष में हैं और देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के जो हालात हैं उसके मुताबिक ये माना भी जा सकता है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाना ही कोरोना के खात्मे का सबसे सही रास्ता है.
प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ज्यादातर राज्यों ने यही प्रस्ताव रखा है और खुद प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि इस मुद्दे पर आए सुझावों पर अमल होगा. कांग्रेस शासित प्रदेशों की बात करें तो पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने की मांग की है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की बात की है. पंजाब और ओडिशा में पहले से ही राज्य सरकार ने लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है.
Coronavirus: वकील आभा सिंह ने चीन व WHO के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में दाखिल की याचिका, की जांच और कार्रवाई की मांग Coronavirus: कोरोना से लड़ने के लिए छात्र ने बनाया अनोखा मोबाइल वेंटिलेटर, सिर्फ 250 रुपये है कीमत