Coronavirus: जीवन उपयोगी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मध्य रेलवे और महाराष्ट्र सरकार की पहल, खाली जगह पर बनाई गई सब्जी मंडी
महाराष्ट्र सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि जो जहां पर हैं उसी जगह पर रुक जाएं उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी. इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
मुम्बई: लॉकडाउन के दौरान भीड़ को काबू करने बड़ी चुनौती साबित हो रही है. विशेष तौर पर सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था धरी की धरी रह जा रही है.
जीवन उपयोगी वस्तुओं की आपूर्ति हेतु मध्य रेलवे और महाराष्ट्र सरकार ने एक पहल की है. कोरोनावायरस की महामारी के मद्देनजर मध्य रेल ने मुम्बई मंडल ने मुंब्रा स्टेशन परिसर में खाली पड़ी जमीन को भाजी एवं फल फ्रूट विक्रेताओं के उपयोग के लिए अनुमति प्रदान की है. इससे आम लोगों को हरी सब्जियां एवं फल फ्रूट जैसी दैनिक उपयोगी जीवन वस्तुएं उपलब्ध हो सकेंगी.
इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार द्वारा रेल प्रशासन से इस संबंध में अनुमति मांगी गई थी जिसकी रेल प्रशासन द्वारा निर्धारित मानदंडों एवं सभी आवश्यक शर्तों के साथ अस्थायी तौर पर अनुमति प्रदान की गई है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा नियमों को पालन करने के निर्देश भी दिए गए. खाली और पर्याप्त जगह होने से लोगों को खड़े रहने, एक दूसरे से दूरी बनाने में भी आसानी हो रही है.
महाराष्ट्र में छह और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि हुई है. कुल संक्रमितों की संख्या 159 हो गई है. वहीं पूरे देश में 886 लोग इस गंभीर वायरस से संक्रमित हैं. 19 लोगों की जान चली गई है, जबकि 76 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नेपाल जाएगी भारतीय सेना के डॉक्टर्स की टीम, क्वारंटीन सेंटर तैयार करने की देगी ट्रेनिंग Coronavirus: जम्मू पुलिस ने शुरू किया 'we care' अभियान, ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने वालों की बन रही है लिस्ट