Coronavirus: सेंट्रल रेलवे का बड़ा फैसला, जनता कर्फ्यू के दिन सभी ट्रेनें रद्द
कोरोना वायरस को लेकर एहतियातन बड़ा कदम उठाते हुए मध्य रेलवे ने जनता कर्फ्यू के दिन सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं. कोरोना के चलते कई कंपनियों के बंद होने के बाद से लोग मुंबई से पलायन कर रहे है.

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील के बाद कई सेवाए बंद रहेंगी. मुम्बई मेट्रो भी जनता कर्फ्यू के दिन बंद है. अब मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए जनता कर्फ्यू के दिन सभी ट्रेन रद्द कर दी हैं.
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, 'कि जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए मध्य रेल ने निर्णय लिया है कि दिनांक 22.3.2020 को सुबह 4.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक मध्य रेल से प्रारंभ होने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस गाड़ियां रद्द रहेगी. इसके अलावा, मध्य रेलवे पर मेमू, डेमू सहित सभी सवारी गाड़ियां दिनांक 21 और 22.3.2020 मध्य रात्रि 12.00 बजे से 22.03.2020 के रात्रि 10.00 बजे तक रद्द रहेंगी.'
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन को पूरी तरह बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया है. सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया, 'उपनगरीय सेवाएं मुंबई की जीवन रेखा है. अतः हमने यह निर्णय लिया है कि मुंबई मंडल पर लगभग 1100 और पुणे डिवीजन पर 15 उपनगरीय सेवाएं दिनांक 22.03.2020 (रविवार) को चलाएंगे. यह सेवाएं मुंबई डिवीजन की कुल सेवाओं के लगभग 60 प्रति शत है.' साथ ही इस दौरान अमन लॉज-माथेरान की सभी सेवाएं भी रद्द रहेंगी.
गौरतलब है कि कोरोना के चलते कई कंपनियों के बंद होने के बाद से लोग मुंबई से पलायन कर रहे है. मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला, बांद्रा टर्मिनस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो रही है. यह भीड़ रेलवे के लिए चिंता का कारण बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus: UP सीएम योगी का बड़ा एलान, 35 लाख मजदूरों को 1000 रुपये देगी सरकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

