मुंबई: देशभर में जरूरी सामानों की कमी ना हो इसलिए रेल की पटरियों पर मालगाड़ी लगातार दौड़ रही है. पिछले 10 दिनों में सेंट्रल रेलवे ने जरूरी सामान से भरे 28,000 से अधिक वैगन और 550 से अधिक रेक्स लोड कर देश के अलग अलग हिस्सो में रवाना किया है. कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर मध्य रेलवे आवश्यक वस्तुओं को ले जाने के लिए केवल मालगाड़ियों का परिचालन कर रहा है. विभिन्न गुड्स शेड, स्टेशनों और नियंत्रण कार्यालयों में रेलवे कर्मचारियों के 24 घंटे 7 दिन काम करने की बदौलत देशभर में जीवन उपयोगी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 556 रेक यानि 28,555 वैगनों को लोड किया गया है.


कुल 28,555 लोडेड वैगनों में 16964 वैगन कोयला, 2443 वैगन पेट्रोलियम उत्पाद, 7059 कंटेनर, 475 वैगन खाद, 42 वैगन खाद्यान्न, 84 वैगन चीनी, 84 वैगन प्याज, 676 और 728 वैगन विविध उत्पाद शामिल हैं. इन वैगनों को मुंबई, भुसावल, नागपुर, सोलापुर और पुणे जैसे मध्य रेल के विभिन्न स्थानों पर दिनांक 21.3.2020 से 31.3.2020 तक लोड किया गया था.


मध्य रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकरी शिवाजी सुतार ने एबीपी न्यूज़ को बताया की , मध्य रेल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों के स्तर पर माल ढुलाई पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मध्य रेल इस कठिन समय के दौरान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को समझता है और सभी हितधारकों से इस प्रयास में पूरी तरह से समर्थन करने का अनुरोध करता है.


RBI की EMI को लेकर दी तीन महीने वाली राहत, पर ग्राहकों को बैंक से आ रहे हैं सफिशिएंट बैलेंस रखने के मैसेज



मुम्बई: लॉकडाउन में सब्जी मंडी की भीड़ बनी चुनौती, गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई