Coronavirus: मुंबई मास्क के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कोरोना वायरस की दहशत के बीच लोग इसका फायदा उठा रहे हैं. मुंबई में एक शख्स ने महिला के मास्क के नाम पर चार लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![Coronavirus: मुंबई मास्क के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार Coronavirus: cheating millions in the name of mask, police arrested the accused ann Coronavirus: मुंबई मास्क के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/17195219/pjimage-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: एक तरफ कोरोना को लेकर खौफ है और लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अलग अलग उपाय तलाश रहे हैं, लेकिन ऐसे मौके पर बहुत से लोग फायदा उठाकर ठगी भी कर रहे हैं. मुंबई के वडाला इलाके में एक महिला से कोरोना सेफ्टी मास्क के नाम पर चार लाख रुपए ठग लिए गए.
मुंबई पुलिस के मुताबिक लेबर ड्रेस एक्सपोर्ट का बिजनेस करने वाली नम्रता मनेचा नाम की महिला वडाला भक्ति पार्क में रहती है. नम्रता ने एक वेबसाइट के जरिए अबरार नाम के शख्स को 14 लाख 40 हजार में एक लाख 60 हजार मास्क का आर्डर ऑनलाइन दिया. मोबाइल एप के जरिये चार लाख एडवांस पेमेंट भी किया. लेकिन पैसे मिलने के बाद अबरार ने फोन उठाना बंद कर दिया और लापता हो गया. शिकायतकर्ता ने वडाला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
मुंबई के वडाला टीटी पुलिस ने शिकायत के आधार पर पुलिस ने 14 मार्च को अबरार मुश्ताक नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. अबरार पर कोरोना से बचने के लिए मास्क देने के नाम पर 4 लाख की ठगी का आरोप है. इस मामले में आरोपी अबरार को 18 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें
विदेश राज्य मंत्री की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, मैप की गई ट्रैवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री हुई ताजमहल, लाल किला के बाद कुशीनगर का बौद्ध स्थल भी 31 मार्च तक बंद, पसरा सन्नाटाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)