नई दिल्ली: भारत में चीन के राजदूत सुन वेइदॉन्ग ने कहा है कि चीन के मेडिकल सप्लाइर भारत से मिले ऑर्डर्स की आपूर्ति के लिए ओवरटाइम लगाकर काम कर रहे हैं. उनके मुताबिक हालिया दिनों में भारत की ओर से करीब 25 हज़ार ऑक्सीजन कंससेंट्रेटर्स के ऑडर दिए गए हैं.
सुन वेइदॉन्ग अपने ट्वीट में कहा कि कार्गो प्लेन के ज़रिए मेडिकल से जुड़ी चीज़ों को भेजने का प्लान बनाया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि चीनी कस्टम ज़रूरी प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाएगा.
आपको बता दें कि बीते शुक्रवाक को चीन ने कहा था कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार और इसके लोगों के साथ खड़ा है और महामारी के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए मदद उपलब्ध कराने को लेकर नई दिल्ली के संपर्क में है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने कहा था, ‘‘भारत में बिगड़ रही महामारी संबंधी स्थिति को लेकर हम सहानुभूति व्यक्त करते हैं.’’ आधिकारिक चीनी मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘‘चीनी सरकार और चीनी लोग भारत सरकार और भारतीय लोगों की लड़ाई में मजबूती से उनके साथ खड़े हैं.’’
लिजान ने कहा, ‘‘भारतीय पक्ष की आवश्यकता के आधार पर, हम सहायता और मदद के लिए तैयार हैं. अभी हम भारतीय पक्ष के साथ बात कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि भारतीय लोग निश्चित रूप से जल्द ही महामारी पर जीत हासिल करेंगे.’’
सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत घटाई, अदार पूनावाला ने किया एलान