Coronavirus: जम्मू कश्मीर में प्राइमरी स्कूल के बाद अब सिनेमा हॉल और आंगनवाड़ी केंद्र भी 31 मार्च तक बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अब सिनेमाघरों को आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. इससे पहले प्रशासन ने प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया था.
जम्मू: जम्मू में कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन ने अब जम्मू समेत चार अन्य जिलों में सिनेमा हॉल, आंगनवाड़ी केंद्र और प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए है. वहीं, प्रशासन प्रदेश में पहुंच रहे सभी यात्रियों और पर्यटकों पर लगतार नजर बनाए हुए है.
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी और उधमपुर जिलों के सभी सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है. इसके इलावा इन जिलों में प्राइमरी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक पहले ही बंद करने के आदेश दे दिए गए थे.
जम्मू कश्मीर प्रशासन के मुताबिक अब तक 705 ऐसे यात्रियों और व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें कोरोना वायरस होने का शक पाया गया है. इन यात्रियों में 409 की निगरानी क्वार्नटाईन होम्स में जबकि नौ मामलों की हॉस्पिटल क्वार्नटाईन और 53 संदिग्ध मामलों की निगरानी घरों पर ही की जा रही है.
वहीं करीब 150 संदिग्ध मामलों की 28 दिन की निगरानी पूरी हो चुकी है. प्रशासन का दावा है कि अब तक कोरोना वायरस के 56 रिपोर्ट्स को टेस्टिंग के लिए भेजा गया है, जिनमें से 26 नेगेटिव पाए गए है जबकि एक मामला पॉजिटिव पाया गया है. इनमें से अभी भी 29 रिपोर्ट्स आने बाकी है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 61, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिक नहीं आ सकेंगे भारत YES Bank घोटाले के आरोपी राणा कपूर की ED की हिरासत आज होगी खत्म, कोर्ट में किया जाएगा पेश