नोएडा: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले नोएडा में आए हैं. आज इसी को दखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर जिला पहुंचे और उन्होंने बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने जिलाधिकारी बीएन सिंह को जमकर फटकार लगाई. बैठक का वीडियो सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री कह रहे हैं, ''बकवास बंद कीजिए. आप लोगों ने बकवास करके माहौल खराब किया है. जिम्मेदारी निभाने की बजाय, एक दूसरे पर जिम्मेदारी टालने की कोशिश की है.''


अब डीएम का तबादला कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई की बात कही गई है. बीएन सिंह की जगह सुभाष एलवाई को नोएडा का नया डीएम नियुक्त किया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद डीएम बीएन सिंह ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा कि मुझे तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया जाए.


उन्होंने कहा, ''कृप्या अवगत कराना है कि व्यक्तिगत कारणों से मैं जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर नहीं रहना चाहता हूं. अत: जिलाधिकारी के पदीय दायित्वों से मुक्त करते हुए तीन माह का उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने का कष्ट करें, क्योंकि वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता न हो इस हेतु आवश्यक है कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर किसी अन्य अधिकारी की तैनाती करने का कष्ट करें.''



आज ही एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कुल संख्या 36 हो गई है. चिकित्सा विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 88 नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. 14 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है.