COVID 19: मणिपुर में 14 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा, कल से होगा लागू
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया गया है. मणिपुर में अब तक 2015 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
![COVID 19: मणिपुर में 14 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा, कल से होगा लागू Coronavirus: complete lockdown in Manipur COVID 19: मणिपुर में 14 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा, कल से होगा लागू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/10192539/Lockdown.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंफाल: मणिपुर में 14 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. लॉकडाउन कल दोपहर दो बजे से लागू होगा. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया गया.
राज्य में अब तक 2015 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 1400 मरीज ठीक हो चुके हैं और 615 मरीजों का इलाज चल रहा है.
Manipur to go under complete lockdown for 14 days, starting 2 pm tomorrow. #COVID19 pic.twitter.com/1L9hYskgqn
— ANI (@ANI) July 22, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई राज्य सरकारों ने जिलावार लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. आज ही कश्मीर घाटी में बांदीपोरा को छोड़कर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)