इंफाल: मणिपुर में 14 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. लॉकडाउन कल दोपहर दो बजे से लागू होगा. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया गया.


राज्य में अब तक 2015 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 1400 मरीज ठीक हो चुके हैं और 615 मरीजों का इलाज चल रहा है.





बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई राज्य सरकारों ने जिलावार लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. आज ही कश्मीर घाटी में बांदीपोरा को छोड़कर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया.