Coronavirus: देश के इन पांच राज्यों की हालत सबसे चिंताजनक, यहां कुल एक्टिव केस का 76 फीसदी मामला
महाराष्ट्र में 4 लाख 2 हजार 552 एक्टिव केस हैं जोकि कुल एक्टिव केस का 58.19 फीसदी है.कर्नाटक में 36 हजार 633 एक्टिव केस हैं और ये कुल एक्टिव केस का 5.30 फीसदी है.
नई दिल्ली: भारत में जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे है वो चिंताजनक है. हालत साल 2020 जैसे हो गए है. वहीं सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात 5 राज्यों में है जहां भारत के कुल एक्टिव केस का 76 फीसदी है. इसमें सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में हैं. इन राज्यों में 15 जिलों सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
भारत मे पिछले 24 घंटो में 93,249 नए मामले रिपोर्ट हुए और 513 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,24,85,509 हो गई है. इस संक्रमण से अब तक 1,64,623 लोगों जान जा चुकी है. 1,16,29,289 संक्रमण से ठीक हो चुके है. वहीं देश मे अब कुल 6,91,597 एक्टिव केस है. वहींइस समय 6,91,597 केस में से 76 फीसदी एक्टिव केस पांच राज्यों में हैं. ये राज्य है महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में है.
- महाराष्ट्र में 4,02,552 एक्टिव केस है जोकि कुल एक्टिव केस का 58.19% है.
- कर्नाटक में 36,633 एक्टिव केस है और ये कुल एक्टिव केस का 5.30% है.
- छत्तीसगढ़ में 36,312 एक्टिव केस है और कुल केस का 5.24% है.
- केरल में 27,587 एक्टिव केस है जो कि कुल केस का 3.99% है.
- पंजाब में 25,314 एक्टिव केस है और कुल एक्टिव केस का 3.66% है.
वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में 15 ऐसे जिले है जहां काफी ज्यादा एक्टिव केस है. महाराष्ट्र में पुणे, मुंबई, नागपुर, थाने और नाशिक में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है. पुणे में 73,599, मुंबई में 60,846, नागपुर में 52,408, थाने में 48,660 और नाशिक में 31,512 एक्टिव केस है.
कर्नाटक की बात करें तो सबसे ज्यादा एक्टिव केस बेंगलुरु अर्बन, कलबुर्गी, बीदर, तुमाकुरु और मैसूरु. बेंगलुरु अर्बन में 26,544, कलबुर्गी में 1,272, बीदर में 1,242, तुमाकुरु में 948 और मैसूरु में 872 एक्टिव केस है.
छत्तसीगढ़ के दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और महासमुंद में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है. दुर्ग में 11,138, रायपुर में 10,291, राजनांदगांव में 2,493, बिलासपुर में 1,732 और महासमुंद में 1,160 एक्टिव केस है.
पिछले 24 घंटो में सामने आए नए मामलों की बात करे तो महाराष्ट्र से 49,447, छत्तीसगढ़ से 5,818 और कर्नाटक से 4,373 नए मामले रिपोर्ट हुए है. वहीं पिछले 24 घंटो में हुई कोरोना संक्रमण से मौत की बात करें तो महाराष्ट्र में 277, छत्तीसगढ़ में 36 और कर्नाटक में 19 लोगों की जान इस संक्रमण की वजह से गई है. कोरोना संक्रमण के नए मामले हो या मौत दोनो में सबसे आगे महाराष्ट्र है. भारत मे कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 93.14% जबकि मृत्यु दर 1.32 फीसदी है.