नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर्स भी इसकी जद में आते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में 11 डॉक्टर्स समेत 31 कर्मियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी.


अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ चिकित्सकों और अन्य कर्मियों को एलएनजेपी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी लोगों को क्वारंटीन में भेजा गया है.


उन्होंने कहा, "गुरुवार तक सात डॉक्टर्स और सात अन्य कर्मियों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अब यह संख्या 31 हो गई है. चार और चिकित्सकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है."


उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है उत्तर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीमारी के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति है जिससे संक्रमण के और फैलने का खतरा बना हुआ है. जहांगीरपुरी इलाके में कई निषिद्ध क्षेत्र हैं.


ये भी पढ़ें


दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 2500 के पार, चार मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी के सकारात्मक नतीजे

Covid 19: खराब टेस्ट किट भेजने वाले चीन पर केंद्र सरकार सख्त, कहा- वापस भेजेंगे