जम्मू: प्रदेश में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने जम्मू में कोरोना कर्फ्यू को अगले गुरुवार तक बढ़ा दिया है. वहीं, प्रदेश सरकार ने सभी शैक्षिक संस्थानों को 31 मई तक बंद रखने का आदेश दिया है.
 
जम्मू में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू अगले गुरुवार तक बढ़ा दिया है. इस दौरान जम्मू में कर्फ्यू जैसी पाबंदिया रहेंगी. प्रदेश सरकार ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए कहा कि जम्मू समेत प्रदेश के 4 जिलों में गुरुवार तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा. 


इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकाने बंद रहेंगी, सडक़ों पर यातायात नहीं चलेगा. वहीं, इस कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाल लिया है. जम्मू में सड़कों पर लोगों की अनावश्यक आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है.


बररिकेडिंग के साथ ही जगह जगह पुलिस ने नाके भी लगाए हैं, ताकि घरों से बेवजह निकलते लोगों पर काबू पाया जा सके. हालांकि, इस कर्फ्यू में लोगों को आवश्यक चीज़ों की कमी न हो इसके लिए सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक का समय निर्धारित किया है. 


इस दौरान सब्ज़ी मंडियों, फल और सब्जियों की दुकानों, किराना की दुकानों और दूध की दुकानों को खोलने की इजाज़त है. वहीं, इस कर्फ्यू में मेडिकल की दुकानें खोलने का आदेश दिया गया है. वहीं, सरकार ने इस कर्फ्यू के दौरान मेडिकल और दूसरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए पास का भी प्रावधान रखा है.


कर्नाटक: चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 लोगों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश