दुनिया के 190 से ज्यादा देशों समेत भारत में भी कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. हालांकि अब धीरे-धीरे भारत में कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ना भी शुरू हो गया है. देश में छह महीने बाद 19 हजार से कम कोरोना केस आए हैं. आज लगातार सातवें दिन 25 हजार से कम और 16वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 18,732 नए संक्रमित मरीज आए हैं. इसी के साथ 279 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग भी हार गए हैं. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 21,430 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. चलिए एक नजर डालते हैं देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर


झारखंड में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले आए सामने


कोरोना संक्रमण भारत के कई राज्यों में अब भी कहर बरपा रहा है. झारखंड राज्य की बात करें तो यहां पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,018 हो गयी हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटों में  राज्य में कोरोना संक्रमण के 192 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर यहां संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 1,14,146 हो गयी. वहीं  स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 1,14,146 संक्रमितों में से 1,11,530 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.  इसके अलावा 1,598 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. गौरतलब है कि राज्य में  पिछले चौबीस घंटों में जिन दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई उनमें से एक रांची का और एक लातेहार के रहने वाला था.


तेलंगाना में कोविड-19 के 472 नए मामले आए सामने


 वहीं तेलंगाना राज्य में कोविड-19 के 472 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.84 लाख से अधिक हो गई है. वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,531 हो गई है.  राज्य सरकार ने रविवार को एक बुलेटिन में 26 दिसंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 106 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद मेडचल मल्काजगिरि में 45 और रांगारेड्डी में 44 मामले सामने आए हैं.  अब तक राज्य में कुल 2,84,863 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2,76,753 लोग स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 6,579 लोगों का उपचार चल रहा है.  राज्य में मृत्यु दर 0.53 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 97.15 फीसदी है.


हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 900 के पार


वहीं हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. कोविड-19 से संक्रमित 11 और मरीजों की मौत होने से शनिवार को राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 902 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से मिली है.  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के 222 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 54,281 हो गई. प्रदेश में अब तक कुल 49,040 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 4,292 मरीजों का इलाज चल रहा है.


छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1045 नए मामले आए सामने


वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में भी कोरोन संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1045 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कुल 2,74,324 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. शनिवार को 115 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1455 लोगों ने क्वारंटाइन की अवधि पूरी है.  इस अवधि में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 लोगों की मौत हुई है.


इन जिलों में कोरोना के नए मामले आए सामने


वहीं  राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के 1045 नए मामले आए हैं, इनमें रायपुर जिले से 173, दुर्ग से 97, राजनांदगांव से 91, बालोद से 39, बेमेतरा से 15, कबीरधाम से पांच, धमतरी से 47, बलौदाबाजार से 43, महासमुंद से 80, गरियाबंद से 16, बिलासपुर से 71, रायगढ़ से 80, कोरबा से 52, जांजगीर चांपा से 46, मुंगेली से सात, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 16, सरगुजा से 37, कोरिया से 13, बलरामपुर से 20, जशपुर से 13, बस्तर से सात, कोंडागांव से 15, दंतेवाड़ा से एक, सुकमा से एक, कांकेर से 15, नारायणपुर से एक, और बीजापुर से तीन मरीज शामिल हैं.


9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से 51 यात्री लौटे


 अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नौ दिसम्बर के बाद ब्रिटेन से आए यात्रियों की संख्या 65 है जिनमें से 51 यात्रियों का नमूना कोविड-19 की जांच के लिए भेजा गया है. वहीं 14 यात्री राज्य से बाहर अन्य स्थानों में हैं. उन्होंने बताया कि 19 यात्रियों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, शेष यात्रियों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है, तीन यात्री संक्रमित पाए गए हैं और आरटीपीसीआर परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीजों का नमूना उच्च स्तरीय जांच के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. वहीं  अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,74,324 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 2,57,021 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 14,028 मरीजों का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक वायरस से संक्रमित 3275 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 51,801 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि जिले में अब तक 704 मरीजों की मौत हुई है.


ये भी पढ़ें

कोरोना अपडेट: देश में 6 महीने बाद आए 19 हजार से कम केस, 24 घंटे में 21 हजार ठीक हुए, 300 से कम मौत

संजय राउत ने सामना में कहा- लोग अपने परिवार को बचाएं, बाकी देश संभालने के लिए मोदी और उनके दो-चार लोग हैं