Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 66 नए मरीजों की पुष्टि, 2 लोगों की मौत
Coronavirus: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 66 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 14,35,910 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
Coronavirus: कोरोना वायरस का खतरा देश में अभी भी बना हुआ है. देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी थमा नहीं है. हर रोज देश में नए कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना के कारण लोगों की हर रोज मौत भी हो रही है. इस बीच दिल्ली में अब कोरोना के कई दिनों से 100 से कम मामले देखने को मिल रहे हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 66 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 14,35,910 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 72 कोरोना वायरस के मरीज ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में अब तक 14,10,288 कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज हो चुका है.
Delhi reports 66 new #COVID19 cases, 72 recoveries, and two deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 25, 2021
Active cases: 579
Total recoveries: 14,10,288
Death toll: 25,043 pic.twitter.com/iaKHHkrh9J
कितने लोगों की हुई मौत?
वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण दो मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक 25043 लोगों की कोविड-19 के कारण जान जा चुकी है. फिलहाल दिल्ली में 579 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं. इनका इलाज जारी है. इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 0.09 फीसदी है.
वहीं दिल्ली में लगातार लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 70758 कोविड टेस्ट किए गए हैं. देश की राजधानी में फिलहाल 309 कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में राजधानी में 69896 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
यह भी पढ़ें: क्या कोरोना का डेल्टा वैरिएंट हमें हरा रहा है? क्यों इसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाना मुश्किल?