Coronavirus LIVE: महाराष्ट्र में नहीं लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सभी अटकलों को किया खारिज
Coronavirus News COVID-19 Cases Today LIVE Updates: दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. वहीं, दूसरी ओर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. कल राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को भरोसा दिया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार हर बड़े कदम उठा रही है. पीएम मोदी ने राज्यों से लॉकडाउन न करने की भी अपील की. देश में इस वक्त बीस लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं. कोरोना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
Coronavirus LIVE: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना की वजह से लोगों को मन में दहशत पैदा हो रही है. दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. वहीं, दूसरी ओर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. कल राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को भरोसा दिया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार हर बड़े कदम उठा रही है. पीएम मोदी ने राज्यों से लॉकडाउन न करने की भी अपील की. देश में इस वक्त बीस लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं. कोरोना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने रेमडेसिविर, इसके कच्चे माल और वायरल रोधी दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान पर सीमा शुल्क यानि कस्टम ड्यूटी खत्म करने की घोषणा की है. इस कदम से रेमडिसिविर इंजेक्शन की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और लागत घटाने में मदद मिलेगी. रेमडिसिविर का इस्तेमाल कोरोना वायरस के इलाज में होता है.
महाराष्ट्र में आज से सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी
महाराष्ट्र में जिस तरह से कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उस चेन को तोड़ने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लग सकता है. जानकारी के मुताबिक आज रात 8 बजे से महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है. इसकी S&OP मंगलवार देर रात आने की उम्मीद है. मंगलवार को मंत्रिमंडल में इस संदर्भ में सभी मंत्रियों ने लॉकडाउन करने को अपना समर्थन दिया है और मुख्यमंत्री से संपूर्ण लॉक डाउन करने की विनती की है, हालांकि लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री ही आखरी फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें-
Remdesivir: सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन और कच्चे माल पर खत्म की कस्टम ड्यूटी, सस्ती मिलेगी दवा
नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टेंकर लीक
महाराष्ट्र में नहीं लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन
महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की खबरों पर ब्रेक लग गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रा राजेश टोपे ने कहा है कि सरकार की राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है. राजेश टोपे ने यह भी कहा है कि राज्य में पब्लिक ट्रांस्पोर्ट भी पूरी तरह से बंद नहीं किया जाएगा. साथ ही एक जिले से दूसरे जिले जाने पर भी कोई रोक टोक नहीं होगी.
कोवैक्सीन ज्यादातर वैरियंट पर असरदार- ICMR
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने अपनी रिसर्च में कहा है कि कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन ज्यादातर वैरियंट पर असरदार है. ये वैक्सीन कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट से लड़ सकती है. आईसीएमआर ने बताया है कि ये वैक्सीन कोरोना के डबल म्यूटेंट स्ट्रेन से भी लड़ने में कारगर है. बता दें कि कोवैक्सीन पूरी तरह से मेड इन इंडिया वैक्सीन है.
कोविशील्ड की कीमत को लेकर खबर
भारत सरकार के निर्देशों के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा कर दी है. राज्य सरकारों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की प्रति डोज की कीमत 400 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपये होगी.
प्रियंका गांधी पर बीजेपी का पलटवार
देश में कोरोना को लेकर सरकार के इंतजामों पर निशाना साधने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि जब राजनीति नहीं होनी चाहिए, तब कांग्रेस पार्टी और खासतौर पर गांधी परिवार राजनीति कर रहा है. प्रियंका गांधी ने एक इंटरव्यू में जिस प्रकार से आलोचना की है, वह देश देख रहा है. देश उनको जवाब देगा. गांधी परिवार का घमंड इस आपदा के समय देश के सामने झलक रहा है.