COVID 19: क्या भारत में आएगी कोरोना की एक और लहर? ABP न्यूज़ पर एक्सपर्ट्स ने दिए तमाम सवालों के जवाब
Coronavirus In India: भारत में कोरोना के खतरे से बचने को लेकर हो रही तैयारियों के बीच एबीपी न्यूज ने डॉक्टरों से बात की, इसमें उन्होंने बताया कि लोगों को क्या करना चाहिए.
![COVID 19: क्या भारत में आएगी कोरोना की एक और लहर? ABP न्यूज़ पर एक्सपर्ट्स ने दिए तमाम सवालों के जवाब Coronavirus covid-19 India Know What Doctor Said BF.7 Nasal Vaccine New year Party COVID Protocol on abp news COVID 19: क्या भारत में आएगी कोरोना की एक और लहर? ABP न्यूज़ पर एक्सपर्ट्स ने दिए तमाम सवालों के जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/db4c4c3c820d65cc47ef6fc7bc6e2eea1672420428154528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus In India: चीन, दक्षिण कोरिया और जापान सहित कई देशों में बढ़ते कोरोना केस के बीच भारत सरकार अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और पीएम नरेंद्र मोदी बैठक कर चुके हैं, जिसके बाद अलग-अलग निर्देश भी दिए गए हैं और गाइडलाइन बनाई गई हैं.
सरकारी सूत्रों ने भी हाल ही में यह भी बताया कि देश में चौथी लहर आ सकती है. इसी बीच एबीपी न्यूज (ABP News) ने शुक्रवार (30 दिसंबर) को कई डॉक्टरों से बात की है. डॉक्टरों ने कोरोना के सब वेरिएंट ओमिक्रॉन के वेरिएंट बीएफ.7, नेजल वैक्सीन और कोरोना से कैसे बचें से लेकर कोविड से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर बात की.
क्या ध्यान रखना होगा?
फोर्टिस अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टर आशुतोष सिन्हा ने बच्चों को ध्यान में रखते कहा कि वो पहली, दूसरी और तीसरी लहर के दौरान ज्यादा संक्रमित नहीं हुए. बच्चों में कोरोना केस हुए लेकिन वो जल्द ही ठीक हो गए. ऐसी ही उम्मीद अभी है. इसका ध्यान रखना होगा.
फोर्टिस अस्पताल के चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. राहुल शर्मा ने कहा कि नई साल की पार्टी में कोविड के नियमों का पालन करना मुश्किल है. नेजल वैक्सीन आ गई तो इससे कोरोना बढ़ने की कम उम्मीद है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही लोगों को यह वैक्सीन मिलने लगेगी. वहीं फेलिक्स अस्पताल के डॉ. डीके गुप्ता ने नेजल वैक्सीन को लेकर कहा कि सरकार ने वैक्सीन को मंजूरी तो दे दी है, लेकिन बाजार में अभी यह उपलब्ध नहीं है. एक हफ्ते में टीका आने की पूरी उम्मीद है.
बीएफ.7 वेरिएंट को लेकर क्या बोले?
चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. रश्मि गुप्ता ने नए साल में होने वाली पार्टियों को लेकर हो रही तैयारियों के बीच कहा कि पार्टी में हमने पहले भी मास्क पहना और इसे अब भी अपनाना चाहिए है. ऐसे ही करके नए साल को हम लोग अच्छा बना पाएंगे.
क्या चीन और बाहर देशों से जो लोग आएंगे वो कोरोना का नया वेरिएंट लेकर आएंगे... इस सवाल पर चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. तनुश्री गहलोत ने कहा ऐसा संभव है लेकिन घबराना नहीं है. उम्मीद है कि वैक्सीन और हर्ड इम्यूनिटी वायरस को रोकने में काम करेगी. भविष्य का पता नहीं लेकिन हमें तैयार रहना होगा. साथ ही कोविड से बचाव को लेकर बने नियम का पालन करना चाहिए है. पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. दीपक साहू ने भी कहा कि बीएफ.7 वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है. यह इतना घातक नहीं होगा लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
कोरोना के खिलाफ तैयारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि चीन, जापान, हॉन्गकॉन्ग, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR) टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. यह रिपोर्ट भारत आने से पहले लोगों को एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. साथ ही यह रिपोर्ट 72 घंटे पहले की होनी चाहिए है. बता दें कि देश में 25 दिसंबर को 196, 26 दिसंबर को 157, 27 दिसंबर को 188, 28 दिसंबर को 288 और गुरुवार(29 दिसंबर) को 243 कोविड केस आए.
यह भी पढ़ें- Covid Restrictions: चीन में कोरोना का 'आतंक', इन देशों ने यात्रियों पर लगाए कई तरह के प्रतिबंध, जानें पूरी डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)