Coronavirus Covid 19: देश में कोरोना वायरस और ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 6,358 कोरोना मरीज सामने आए और 293 लोगों की मौत हो गई. भारत के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के 653 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 186 लोग ठीक हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं.


ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 167 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पर हाई लेवल समीक्षा बैठक करेंगे. यह बड़ी बैठक दोपहर 12:00 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. बैठक में कोरोना को लेकर प्रतिबंधों को सख्त करने पर विचार हो सकता है. इसके अलावा ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू करने पर भी मंथन किया जा सकता है.


बता दें कि पिछले 61 दिन से कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार 15,000 से कम रह रहे हैं. एक्टिव केस की संख्या कम होकर 75,456 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 385 मामलों की कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.