नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी जारी है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को इस साल के अब तक के सबसे ज़्यादा केस दर्ज किए गए हैं. ऐसे में कुछ बड़े प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के लिए उपलब्ध ICU बेड्स की संख्या कम होती जा रही है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज कोविड बेड्स की स्तिथि के लिए एक रिव्यू मीटिंग भी रखी है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड बेड्स को आज रिव्यू किया जाएगा और आज ही इसके लिए इंतज़ाम किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में बहुत सारे ICU बेड्स और वेंटिलेटर खाली हैं. कुछ प्राइवेट अस्पतालों में कमी है, उसको रिव्यू मीटिंग में ठीक कर दिया जाएगा. इसमें दिल्ली के भी मरीज़ हैं और बाहर के भी, ज़्यादातर जो गंभीर रूप से बीमार हैं वो दिल्ली ही आते हैं.
दिल्ली सरकार के कोरोना एप के मुताबिक 30 मार्च सुबह 11 बजे तक दिल्ली के अस्पतालों में कुल 5 हज़ार 797 कोरोना बेड उपलब्ध हैं. इनमें से 1 हज़ार 609 बेड पर मरीज़ भर्ती हैं, जबकि 4 हज़ार 188 बेड खाली हैं. बिना वेंटीलेटर वाले ICU बेड्स की कुल संख्या 1 हज़ार 225 है. इनमें से 374 बेड पर मरीज़ भर्ती हैं और 851 बेड खाली हैं. वहीं, वेंटीलेटर के साथ ICU बेड्स की कुल संख्या 785 है. इनमें से 254 बेड्स पर मरीज़ भर्ती हैं और 531 बेड खाली हैं.
दिल्ली कोरोना एप के मुताबिक 30 मार्च सुबह 11 बजे तक ऐसे अस्पताल जिनमे 'वेंटिलेटर वाले ICU बेड्स' की संख्या शून्य है-
• नॉदर्न रेलवे अस्पताल (केंद्र सरकार) - कुल बेड 10, उपलब्ध 0
• वेंकेटेश्वर अस्पताल, द्वारका (प्राइवेट)- कुल बेड 5, उपलब्ध 0
• फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग (प्राइवेट)- कुल बेड 5, उपलब्ध 0
• मैक्स अस्पताल, शालीमार बाग (प्राइवेट)- कुल बेड 5, उपलब्ध 0
• होली फैमिली अस्पताल, ओखला (प्राइवेट)- कुल बेड 8, उपलब्ध 0
• स्पाइनल इंजरी सेंटर, वसंतकुंज (प्राइवेट)- कुल बेड 4, उपलब्ध 0
• महाराजा अग्रसेन, पंजाबी बाग (प्राइवेट)- कुल बेड 4, उपलब्ध 0
• फोर्टिस हॉस्पिटल, वसंत कुंज (प्राइवेट)- कुल बेड 3, उपलब्ध 0
• कालरा हॉस्पिटल, कीर्ति नगर (प्राइवेट)- कुल बेड 2, उपलब्ध 0
• मेट्रो हॉस्पिटल, प्रीत विहार (प्राइवेट)- कुल बेड 2, उपलब्ध 0
• आयुष्मान हॉस्पिटल, द्वारका (प्राइवेट)- कुल बेड 1, उपलब्ध 0
• मूलचंद हॉस्पिटल, लाजपत नगर(प्राइवेट)- कुल बेड 1, उपलब्ध 0
• नवजीवन हॉस्पिटल, पीतमपुरा (प्राइवेट)- कुल बेड 1, उपलब्ध 0
दिल्ली कोरोना एप के मुताबिक 30 मार्च सुबह 11 बजे तक ऐसे अस्पताल जिनमे 'बिना वेंटिलेटर वाले ICU बेड्स' की संख्या शून्य है-
• बाबा अंबेडकर अस्पताल (दिल्ली सरकार)- कुल बेड 9, उपलब्ध 0
• अपोलो, सरिता विहार (प्राइवेट)- कुल बेड 24, उपलब्ध 0
• श्री बालाजी हॉस्पिटल, पश्चिम विहार (प्राइवेट)- कुल बेड 21, उपलब्ध 0
• अग्रसेन हॉस्पिटल, पंजाबी बाग (प्राइवेट)- कुल बेड 18, उपलब्ध 0
• मैक्स अस्पताल, शालीमार बाग (प्राइवेट)- कुल बेड 17, उपलब्ध 0
• जयपुर गोल्डन अस्पताल, रोहिणी (प्राइवेट)- कुल बेड 16, उपलब्ध 0
• वेंकटेश्वर हॉस्पिटल, द्वारका (प्राइवेट)- कुल बेड 15, उपलब्ध 0
• फोर्टिस हॉस्पिटल, ओखला (प्राइवेट)- कुल बेड 12, उपलब्ध 0
• फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग (प्राइवेट)- कुल बेड 12, उपलब्ध 0
• कालरा हॉस्पिटल, कीर्ति नगर (प्राइवेट)- कुल बेड 9, उपलब्ध 0
• सर गंगाराम हॉस्पिटल, राजेन्द्र नगर (प्राइवेट)- कुल बेड 9, उपलब्ध 0
• फोर्टिस हॉस्पिटल, वसंतकुंज (प्राइवेट)- कुल बेड 8, उपलब्ध 0
• पुष्पवती सिंघानिया हॉस्पिटल, साकेत (प्राइवेट)- कुल बेड 8, उपलब्ध 0
• बत्रा हॉस्पिटल (प्राइवेट)- कुल बेड 5, उपलब्ध 0
• मेट्रो हॉस्पिटल, प्रीत विहार (प्राइवेट)- कुल बेड 5, उपलब्ध 0
• श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल, रोहिणी (प्राइवेट)- कुल बेड 5, उपलब्ध 0
• महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, द्वारका (प्राइवेट)- कुल बेड 3, उपलब्ध 0
• मालिक रेडिक्स हॉस्पिटल (प्राइवेट)- कुल बेड 3, उपलब्ध 0