Coronavirus Covid-19: देशभर में कोरोना और ओमिक्रोन के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 9195 नए कोरोना केस आए और 302 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं ओमिक्रोन के कुल मामले 800 करीब हो गए हैं. इसे लेकर कई राज्यों ने अब अपने यहां प्रतिबंध लगा दिए हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस राज्य ने क्या-क्या प्रतिबंध लगाए हैं.


उत्तर प्रदेश



  • यूपी सरकार ने एहतियात के तौर पर पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है.

  • रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ़्यू 25 दिसंबर से लागू है.

  • इसके अलावा सरकार ने एक अभियान चलाया है, जिसमें मास्क नहीं तो सामान नहीं के सिद्धांत पर लोगों को जागरुक करने की कोशिश की जा रही है. 

  • लखनऊ समेत अन्य ज़िलों के जिलाधिकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मास्क की अनिवार्यता पर जागरूकता के लिए प्रयास करेंगे.

  • एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वालों का अनिवार्य रूप से टेस्ट करना, सार्वजनिक स्थानों पर कोविड नियमों का पालन कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे.


पंजाब



  • कोविड टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को ही 15 जनवरी से बाजारों में एंट्री की इजाजत होगी.

  • पंजाब में कोविड-19 का पूर्ण रूप से टीकाकरण कराने वाले लोगों को ही 15 जनवरी से बाजार, मॉल, होटल और सिनेमा हॉल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति होगी.

  • सरकार ने निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, होटल, बार, रेस्तरां, मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सिनेमा हॉल, जिम आदि को सिर्फ पूर्ण रूप से टीकाकरण कराए वयस्कों को ही प्रवेश की अनुमति देने का आदेश दिया है.

  • चंडीगढ़ में सभी सरकारी बोर्ड एवं निगम कार्यालयों में सिर्फ पूर्ण टीकाकरण कराए लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.


गोवा



  • गोवा में न्यू ईयर पार्टीज में शामिल होने के लिए कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट या फिर फुल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जरूरत होगी.




उत्तराखंड



  • ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारियों से कंटेनमेंट जोन व प्रतिबंध लगाने को कहा गया है.

  • कंटेनमेंट स्ट्रैटेजी, टेस्टिंग, ट्रैकिंग, आइसोलेशन, सर्विलांस, पर्याप्त क्लीनिकल प्रबंधन, टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार के अनुपालन की कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं.  

  • कोविड केसों के बढ़ने पर नाइट कर्फ्यू, अधिक भीड़ के जमा होने पर बैन, शादी और अंत्येष्टि में संख्या कम करना, ऑफिसों, उद्योगों और सार्वजनिक परिवहन में संख्या सीमित करने जैसे कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं. 


दिल्ली



  • राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

  • इस आदेश के बाद दुकानें और मॉल सुबह 10 से रात 8 बजे तक ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे.

  • स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

  • साप्ताहिक बाजार एक जोन में केवल एक खुलेगा, जिसमें 50% दुकानदारों को ही इजाजत होगी.

  • मेट्रो और बसें 50% क्षमता पर चलेंगी और लोगों को खड़े रहने की इजाजत नहीं मिलेगी.

  • रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे.

  • बार 50% क्षमता के साथ दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खुलेंगे. 

  • सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, स्पा, जिम और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे. सैलून खुल सकेंगे.

  •  शादी समारोह और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को ही इजाज़त होगी. धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री पर पाबंदी रहेगी.

  • सांस्कृतिक और खेल एक्टिविटी पर पूरी तरह से पाबंदी. बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे. होटल खुले रहेंगे लेकिन होटल के अंदर मौजूद बैंक्वेट और कॉन्फ्रेंस हॉल बन्द रहेंगे.

  • एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसें बैठने की 50% क्षमता के साथ चलेंगी.

  • ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में सिर्फ 2 यात्री को सफर करने की अनुमति होगी.

  • प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति होगी.




महाराष्ट्र



  • रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

  • 5 से ज्यादा लोगों के सार्वजनिक स्थल पर एक साथ आने पर रोक है.

  • मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है.

  • होटल 50% क्षमता के साथ रात 11 बजे तक चल सकेंगे.

  • शादी समारोह में 100 लोगों को इजाजत होगी.


मध्य प्रदेश



  • एमपी में रात ग्यारह से पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू है.

  • पिछली बैठक में सीएम शिवराज ने कहा था कि फिलहाल कोई नई बंदिश नहीं लगेगी.


बिहार



  • नए साल के जश्न को लेकर 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्क और जू बंद रहेंगे.

  • होटलों और रेस्तरां में नए साल को लेकर हो रहे जश्न पर होटल मालिकों को कोविड प्रोटोकॉल के नियम को सुनिश्चित करना होगा.

  • नए साल की रात पर प्रशासन के तरफ से विशेष निगरानी रखी जाएगी.


पुडुचेरी



  •  न्यू ईयर के जश्न के लिए होटलों, मॉल, रेस्टोरेंट्स और सिनेमाघरों में सिर्फ फुली वैक्सीनेटेड लोगों को ही इजाजत मिलेगी. 


रायपुर



  • छत्तीसगढ़ में नए साल पर जश्न फीका रहेगा.

  • सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर सख्त रहेगी.

  • 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ आयोजन करने की अनुमति होगी.  


तेलंगाना 



  • ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए तेलंगाना में भी सख्ती की गई है.

  • राज्य में रैलियों और सार्वजनिक सभाओं पर 2 जनवरी 2022 तक प्रतिबंध रहेगा.

  • जो लोग सार्वजनिक स्थल पर मास्क नहीं पहनेंगे, उनसे 1000 रुपये चालान वसूला जाएगा.


आंध्र प्रदेश



  • आंध्र प्रदेश सरकार ने अब तक किसी तरह की पाबंदियां नहीं लगाई हैं. सिर्फ कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करने के निर्देश दिए हैं.


कर्नाटक



  • राज्य में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है.

  • सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लोग पब्स में आ सकेंगे.

  • सभी कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट और डबल वैक्सीनेशन होना जरूरी है.

  • किसी तरह का जमावड़ा या पब्लिक रैली नहीं होगी.


तमिलनाडु



  • तमिलनाडु में रात 11 बजे तक ही होटल और रेस्टोरेंट्स खुले रह सकेंगे.

  • हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लोगों के लिए डबल डोज लगाना अनिवार्य है.

  • धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का तापमान चेक होगा.

  • उन्हें मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी.


गुजरात 



  • गुजरात में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिसके तहत 8 महानगरों में रात्रि कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है.

  • पहले इन महानगरों में रात्रि कर्फ्यू का समय रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक का था, जिसे बढ़ाकर अब कर्फ्यू रात के 11 से सुबह 5 बजे तक रखा गया है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: NCP सांसद सुप्रिया सुले कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट आने के बाद की ये अपील


PM मोदी की कानपुर रैली में दंगा कराने की साजिश का CCTV से खुलासा, समाजवादी पार्टी का पदाधिकारी गिरफ्तार