Mumbai Coronavirus Covid-19 Omicron: देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन वेरिएंट की मार कोई राज्य झेल रहा है तो वह महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 876 ओमिक्रोन के मामले हैं. आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना की रफ्तार बेकाबू है. ऐसे में क्या राज्य में प्रतिबंध और कड़े होंगे या वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा? इस सवाल पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ कोविड-19 की स्थिति को लेकर बैठक करेंगे.


बता दें कि देश में 214 बाद एक दिन में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए. संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर अब 3,52,26,386 हो गई है. इनमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ओमिक्रोन के 3,007 मामले भी शामिल हैं.


Assembly Elections 2022: कोरोना के बेतहाशा मामलों के बीच कैसे होंगे विधानसभा चुनाव? ऐसी हैं चुनाव आयोग की तैयारियां?


 महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 876 ओमिक्रोन के मामले आए. इसके बाद दिल्ली में 465, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284 और गुजरात में 204 मामले आए. शुक्रवार को 24 घंटे में 1,17,100 नए मामले सामने आए और 302 लोगों की मौत हो गई. देश में पिछले साल सात जून को एक लाख से अधिक मामले आए थे और तब कुल 1,00,636 मामले दर्ज किए गए.


Corona Omicron In Delhi: दिल्ली के मार्केट्स और मॉल्स में ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगी दुकानें, ये है नई गाइडलाइन


मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.05 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 97.57 प्रतिशत है. 24 घंटों में कोरोना वायरस का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 85,962 की वृद्धि हुई है. संक्रमण की दैनिक दर 7.74 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.54 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,43,71,845 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी अभियान के तहत अभी तक 149.66 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है.


Corona के बढ़ते खौफ के बीच Afghanistan की मदद को फिर आगे आया भारत, 2 टन दवाओं की सप्लाई भेजी