कोरोना संकट: इंडिगो ने किया 10% कर्मचारियों की छंटनी का एलान, 2200 लोगों की जाएगी नौकरी
इंडिगो एयरलाइंस के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि ऐसा इंडिगो के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि हमें फ़ाईनेंशियल क्राईसिस के कारण कर्मचारियों को निकालना पड़ रहा हो.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कम्पनियों में शुमार इंडिगो एयरलाइंस ने कोरोना संकट के कारण अपनी ख़राब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए अपने 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है.
क्या कहा है इंडिगो के सीईओ ने इंडिगो एयरलाइंस के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि ऐसा इंडिगो के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि हमें फ़ाईनेंशियल क्राईसिस के कारण कर्मचारियों को निकालना पड़ रहा हो. हमने मुश्किल दौर में मार्च और अप्रैल की पूरी सेलरी भी कर्मचारियों को दी है, लेकिन एयरलाइंस को बनाए रखने के लिए हमें अपने 10 फीसदी कर्मचारियों को कम करना पड़ रहा है, लेकिन हम जिन कर्मचारियों विदा करेंगे उनके लिए हमनें ‘6E केयर पैकेज’ बनाया है, जिससे कर्मचारियों की बड़ी मदद हो सकेगी.
हर कर्मचारी को मिलेगी कम से कम 15 महीने की तनख़्वाह 6E केयर पैकेज के तहत इंडिगो ने निकाले जा रहे सभी कर्मचारियों को छह मदों के तहत पैसे देने की घोषणा की है, जिसके हिसाब से अगर देखें, तो प्रत्येक कर्मचारी को कम से कम 15 महीने की तनख़्वाह मिलेगी. इसके अलावा कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
नोटिस पे के मद में मिलेगी कुछ महीनों की तनख़्वाह जिन कर्मचारियों की नौकरी जाएगी उन्हें इंडिगो ‘नोटिस पे’ के तहत जितने महीने का नोटिस पीरियड दिया जाएगा, उतने महीने की उनकी पूरी तनख़्वाह देगा.
बंधन टूटने का अलग बोनस दिया जाएगा इसके अलावा कर्मचारी ने जितने साल इंडिगो में काम किया है, उस संख्या के बराबर महीनों की तनख़्वाह भी उसे अलग से दी जाएगी. जैसे 11 साल से काम कर रहे कर्मचारी को 11 महीने की तनख़्वाह अलग से दी जाएगी, लेकिन अधिकतम 12 महीने की तनख़्वाह ही इस मद में दी जाएगी.
प्रत्येक कर्मचारी को कम से कम 3 महीने की सैलरी दी जाएगी कर्मचारियों को सभी मदों में पूरी तनख़्वाह दी जाएगी. तनख़्वाह के किसी एक हिस्से को न लेकर ग्रॉस सैलरी दी जाएगी. अगर कोई कर्मचारी एकदम नया है, तो उसे भी कम से कम 3 महीने की सैलरी और सुविधाएं दी जाएंगी.
निकाले जाने के बाद भी इस साल इन दो मदों पर अधिकार बने रहेंगे ऊपर के दो तरह के मदों में जो जितना पुराना कर्मचारी होगा उसे उतना फ़ायदा होगा. इन दो मदों के अलावा इस वर्ष का एनुअल बोनस और परफ़ॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव अभी तक किसी भी कर्मचारी को दिया नहीं गया है. लेकिन जब दिया जाएगा तो ये निकाले गए कर्मचारियों को भी दिया जाएगा.
केबिन क्रू के लिए अतिरिक्त बोनस इंडिगो अपने निकाले जाने वाले केबिन क्रू मेम्बरों को ‘लॉनजेवटि बोनस’ के मद में एक अतिरिक्त बोनस भी देगा, जो सिर्फ़ क्रू मेम्बरों पर ही लागू होगा.
आउट प्लेसमेंट अलाउंस भी मिलेगा इनके अलावा लीव एनकैशमेंट और ग्रेच्युटी भी दी जाएगी. इसके अलावा निकाले जा रहे कर्मचारियों का मेडिकल बीमा भी दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इंडिगो निकाले जा रहे कर्मचारियों को एक आउटप्लेसमेंट एलाउंस भी देगा.
क़रीब 2200 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी कुल 262 एयर क्राफ़्ट वाली इंडिगो एयरलाइंस में कुल क़रीब 22000 कर्मचारी काम करते हैं. 10 फीसदी की छंटनी के लिहाज़ से क़रीब 2200 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत बोले, सचिन पायलट कहा करते थे 'मैं बैंगन बेचने नहीं आया हूं' विकास दुबे मुठभेड़: 22 जुलाई को न्यायिक आयोग के सदस्यों के नाम तय करेगा SC, जांच का दायरा व्यापक रखने के दिये संकेत