नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,56,183 हो गई है. वहीं, इस वायरस के संक्रमण से अब तक 14,476 मरीजों की जान जा चुकी है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले पांच दिनों में 75 हजार से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए, जबकि 1900 के करीब मरीजों की मौत हुई है.


20 जून से 24 जून के बीच भारत में 75 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. पिछले पांच दिनों में 75,650 नए मामले रिपोर्ट हुए. ये भारत में रिपोर्ट हुए अब तक के कुल मामलों का 16.58 फीसद है.


कोरोना वायरस के कारण 20 से 24 जून के बीच देश में 1903 मरीज़ों की मौत हुई है. इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत में संक्रमण से हुई कुल मौतों का ये 13.14 फीसदी है, जोकि सिर्फ पिछले पांच दिनों में हुई है.


वहीं, 24 जून यानी बुधवार को देश में किसी एक दिन में सबसे अधिक पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं. 24 जून को भारत में एक दिन में 15,967 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, जो कि एक रिकॉर्ड है, जबकि 465 मरीजों की मौत हुई है.


हिन्दुस्तान में जहां हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर भी हर दिन बढ़ रही है. अब तक 2,58,684 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देश में इस समय रिकवरी रेट 56.70 फीसद है. वहीं, एक्टिव केस की बात करें तो देश में 1,83,022 हैं. पिछले कुछ दिनों से भारत में ठीक हुए मरीजों की संख्या एक्टिव मरीज़ों से ज्यादा है.


ये भी पढ़ें:


कोरोना: दिल्ली में अमित शाह मॉडल Vs केजरीवाल मॉडल, सिसोदिया बोले- लोग बहुत दुखी हैं 


सीमा विवाद: सेना प्रमुख नरवणे ने किया फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा, चीन को मुंहतोड़ जवाब देने वाले जवानों से मिले