नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी है. अब तक भारत में कुल 4,40,215 कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, इस संक्रमण से अब तक 2,48,189 मरीज ठीक हुए, जबकि 1,78,014 मरीजों का अभी इलाज जारी है. वहीं, अब तक कोरोना संक्रमण से 14,011 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 14,933 नए मामले सामने आए, जबकि 312 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले में भारत में इस संक्रमण से प्रति लाख आबादी में कम मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ की प्रति लाख आबादी में हुई मौत की रिपोर्ट के हवाले से ये दावा किया है. भारत में प्रति लाख आबादी में सबसे कम मौतें हुई हैं. भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर मृत्यु का मामला सिर्फ 1 है, जबकि वैश्विक औसत इसके छह गुना से अधिक है और 6.04 पर है. यूके में प्रति लाख आबादी पर कोरोना संक्रमण से मौत 63.13 मामले देखे गए हैं, जबकि स्पेन में 60.60, इटली में 57.19, अमेरिका में 36.30 और जर्मनी में 27.32 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट के चलते ये संभव हुआ है. वहीं, भारत ने सही समय पर कड़ाई से कंटेनमेंट को लागू किया, जिसकी वजह से भारत में कम मौतें हुई हैं. भारत में इस समय कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 3.18% है.
भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी हर रोज़ बढ़ रही है. देश में अब तक 2,48,189 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय देश में रिकवरी रेट यानी ठीक होने वालों की दर 56.38% है. ये दर हर रोज़ बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली हिंसा मामला: प्रेग्नेंट जामिया छात्रा सफूरा ज़रगर को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली ज़मानत