कोरोना पर राहत की खबर, इन 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 65 फीसदी से ज्यादा है रिकवरी रेट
भारत में अब 2,44,814 एक्टिव पेशंट हैं, यानी जिनका इलाज चल रहा है. वहीं एक्टिव पेशंट और संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या में 1,64,268 का अंतर है.
नई दिल्ली: भारत में जहां एक ओर कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस वायरस के संक्रमण से कई मरीज पूरी तरह ठीक हो रहे हैं. भारत में इस समय कुल 6,73,165 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, जिसमें से 4,09,082 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 60.77 फीसद है.
पिछले 24 घंटे में देश भर में 14,856 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. भारत के 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में रिकवरी रेट 65 फीसदी से ज्यादा है. सबसे ज्यादा रिकवरी रेट चंडीगढ़ का है 85.9 फीसदी.
वो 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जहां रिकवरी रेट 65 फीसदी से है ज्यादा चंडीगढ़ 85.9 फीसदी लद्दाख 82.2 फीसदी उत्तराखंड 80.9 फीसदी छत्तीसगढ़ 80.6 फीसदी राजस्थान 80.1 फीसदी मिजोरम 79.3 फीसदी त्रिपुरा 77.7 फीसदी मध्य प्रदेश 76.9 फीसदी झारखंड 74.3 फीसदी बिहार 74,2 फीसदी हरियाणा 74.1 फीसदी गुजरात 71.9 फीसदी पंजाब 70.5 फीसदी दिल्ली 70.2 फीसदी मेघालय 69.4 फीसदी ओडिशा 69.0 फीसदी उत्तर प्रदेश 68.4 फीसदी हिमाचल प्रदेश 67.3 फीसदी पश्चिम बंगाल 66.7 फीसदी
भारत में अब 2,44,814 एक्टिव पेशंट हैं, यानी जिनका इलाज चल रहा है. वहीं एक्टिव पेशंट और संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या में 1,64,268 का अंतर है. ये अंतर रोज़ बढ़ता जा रहा है, जो एक राहत की खबर है. फिलहाल भारत में कुल 6,73,165 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 19,268 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:
कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा करीब 25 हजार मामले, 613 लोगों की मौत