नई दिल्ली: कोरोना का बम फिर से फूट गया है. देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कई शहरों में लिमिटेड लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा गर्म है. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संकट को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने आज दोपहर तीन बजे बैठक बुलाई है.
गुजरात के अहमदाबाद शहर में आज रात से दो दिन के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया गया है. ये कर्फ्यू भले ही दो दिनों के लिए ही है, लेकिन लोगों में फिर भी डर बन रहा है कि कहीं ये कर्फ्यू आगे बढ़ा न दिया जाए. इसी वजह से अहमदबाद के बाजारों में भी आज काफी भीड़ देखने को मिल रही है.
मध्य प्रदेश में आज कोरोना की समीक्षा बैठक
कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दोपहर 3 बजे आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है संक्रमण वाले इलाकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है. एमपी के भोपाल, जबलपुर और इंदौर शहर के लिए नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है.
दिल्ली में कोरोना की गंभीर स्थिति
दिल्ली सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर जुर्माने की रकम 4 गुना बढ़ाने का फैसला किया है. अभी तक मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2000 रुपये करने का सख्त निर्णय लिया गया है. यह निर्णय गुरुवार से ही लागू कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के विभिन्न संगठनों से जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क बांटने की गुजारिश भी की है.
31 दिसंबर तक मुंबई में सभी स्कूल बंद रहेंगे
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अब 31 दिसंबर स्कूल बंद रहेंगे. इसको लेकर बीएमसी ने आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब गुजरात में 23 नवंबर से स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे. गुजरात सरकार की कैबिनेट ने बैठक में स्कुल और कॉलेज खुलने का जो निर्णय लिया था, अब वो वापस ले लिया है.
देश में अबतक एक लाख 32 हजार कोरोना संक्रमितों की मौत
कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक कुल 1,32,162 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 46,356 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 11604 की कर्नाटक में, 11550 की तमिलनाडु में, 8,041 की दिल्ली में, 7873 की पश्चिम बंगाल में, 7480 की उत्तर प्रदेश में, 6910 की आंध्र प्रदेश में, 4556 की पंजाब में और 3830 लोगों की मौत गुजरात में हुई है. देश में एक दिन में 584 संक्रमितों की मौत हुई है जिनमें से 154 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 98 की दिल्ली में, 53 की पश्चिम बंगाल में, 39 की उत्तर प्रदेश में, 26-26 लोगों की मौत केरल, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में, 20 की हरियाणा में, 19 की तमिलनाडु में और 15 लोगों की मौत पंजाब में हुई.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या आज 90 लाख के पार पहुंच गई है. सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख के पार, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे.
ये भी पढ़ें-
500 रुपये में भारत में मिलेगी कोविड 19 वैक्सीन, जल्द होगी लॉन्च