मध्य प्रदेश के भिंड में 24 घंटे के लिए लगा कर्फ्यू, उल्लंघन करने पर महामारी अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
कई बार अपील के बाद भी लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन.कर्फ्यू के उल्लंघन पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.
![मध्य प्रदेश के भिंड में 24 घंटे के लिए लगा कर्फ्यू, उल्लंघन करने पर महामारी अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई Coronavirus: Curfew imposed for 24 hours in Bhind in Madhya Pradesh, action will be taken under violation of the Act मध्य प्रदेश के भिंड में 24 घंटे के लिए लगा कर्फ्यू, उल्लंघन करने पर महामारी अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/12135810/Covid-19-lockdown-Workers.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के भिंड में आज 24 घंटे के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. भिंड नगरपालिका क्षेत्र और गोहद नगरीय क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है. भिंड में लगातार 4 दिन में 8 मरीज पॉजिटिव पाए जाने पर फैसला लिया गया है. कर्फ्यू के उल्लंघन पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.
कर्फ्यू इसलिए लगाया गया है क्योंकि बार-बार अपील के बाद भी लोग सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे थे.
- 12 मई को 24 घंटे के लिए भिंड में लगाया गया कर्फ्यू - भिंड नगरपालिका क्षेत्र और गोहद नगरीय क्षेत्रों में कर्फ्यू घोषित - कोरोना के बढ़ते मामलों पर कलेक्टर ने जारी किया आदेश - लगातार 4 दिन में 8 मरीज पॉजिटिव पाए जाने पर लिया फैसला - उल्लंघन पर धारा 188 और अन्य अधिनियमों के तहत होगी दंडात्मक कार्रवाई - कई बार अपील के बाद भी लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ की गई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सुझाव दिया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने और अर्थव्यवस्था को दोबारा खड़े करने के उद्देश्य से चौथे चरण के लॉकडाउन का स्वरूप मिला-जुला होना चाहिए. चौहान ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक यथावत रहे लेकिन धीरे-धीरे सार्वजनिक परिवहन नियंत्रित रूप से प्रारंभ किए जाए. सभी प्रकार के उत्सव प्रतिबंधित रहें.
शिवराज ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में राज्यों को केंद्र का सहयोग मिल रहा है. प्रवासी मजदूरों के लिये चलायी गयी ट्रेन बेहद सहायक सिद्ध हुई हैं. मनरेगा में केंद्र द्वारा भिजवायी गयी 661 करोड़ रुपये की राशि और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 910 करोड़ रुपये की राशि इस संकट के समय काफी सहायक सिद्ध हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में 16 लाख मजदूरों को मनरेगा में कार्य दिया गया है. प्रदेश में दिशा-निर्देशों के अनुसार विभिन्न प्रकार की आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की गयी हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)