(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना वायरस: इन आठ राज्यों में दैनिक मामलों में देखी जा रही तेज़ी, महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रेदश का नाम शामिल
महाराष्ट्र में पांच जिले जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं वो हैं पुणे, नागपुर, मुम्बई, थाणे और नाशिक. पुणे में 26,468, नागपुर में 18,114, मुम्बई में 13,309, थाणे में 12,680 और नाशिक में 8,035 एक्टिव केस हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी जारी है. कुछ राज्यों में संक्रमण के मामले ज्यादा तेजी से सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आठ राज्यों दैनिक नए मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा. पिछले 24 घंटों में 24 हज़ार 492 नए मामले दर्ज किए गए. लेकिन सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत के कुल एक्टिव केस का 76.58 फीसदी महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में हैं. भारत के कुल एक्टिव केस का 59 फीसदी महाराष्ट्र में, 12.24 फीसदी केरल में और 5.34 फीसद पंजाब में है.
वहीं महाराष्ट्र में पांच जिले जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं वो हैं पुणे, नागपुर, मुम्बई, थाणे और नाशिक. पुणे में 26,468, नागपुर में 18,114, मुम्बई में 13,309, थाणे में 12,680 और नाशिक में 8,035 एक्टिव केस हैं.
इसी तरह पंजाब में पांच जिले हैं, जहां सबसे ज्यादा राज्य के एक्टिव केस हैं. ये जिले हैं जालंधर, एसएएस नगर, होशियारपुर, पटियाला और एसबीएस नगर. जालंधर में 1,585, एसएएस नगर में 1,338, होशियारपुर में 1,301, पटियाला में 1,201 और एसबीएस नगर में 1,173 में एक्टिव केस हैं.
वहीं केरल में एर्नाकुलम, पथनामथितता, कन्नूर, त्रिसूर और कोझीकोड. एर्नाकुलम में 3,282, पथनामथितता में 2,564, कन्नूर में 2,493, त्रिसूर में 2,299 और कोझीकोड मेंं 2,205 एक्टिव केस हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इसमें से ज्यादातर नए कोरोना के मामले पांच राज्यों में सामने आए हैं. ये पांच राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु. पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में से 79.73 फीसदी नए मामले इन राज्यों में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामले 15,051 दर्ज किए गए हैं. इसके बाद पंजाब में 1,818, केरल में 1,054, केरल 932, गुजरात 890 और तमिलनाडु में 836 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटो में 24,492 नए मामले सामने आए हैं और 131 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ 14 लाख 9 हज़ार 831 हो गई है. जिसमे 2,23,432 एक्टिव केस हैं यानी जिनका इलाज चल रहा है जबकि 1 करोड़ 10 लाख 27 हज़ार 543 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक भारत में 1लाख 58 हज़ार 856 लोगों की जान जा चुकी है.
Uttarakhand: सीएम तीरथ सिंह रावत ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, 13 विभाग अपने पास रखे