नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी फैलते हुए 64 लाख के आंकड़े के पार पहुंच चुका है. इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण से 1 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. दुनिया में सबसे तेजी से संक्रमण भारत में ही फैल रहा है. पिछले 24 घंटों में 79 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए. जबकि 75,628 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वहीं इस दौरान 1069 संक्रमितों की मौत भी हुई है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 64,73,544 हो गई है. इनमें से अब तक 1,00,842 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9,44,996 पहुंच गई है. बीते दिन देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख 42 हजार पर थी.


देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है. यहां अब तक 14 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं. वर्तमान में महाराष्ट्र में 2,61,313 एकिटिव मामले हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.


बता दें कि एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.


इसे भी पढ़ें


Hathras Case : उस बच्ची के साथ अन्याय बार बार हो रहा है : Atishi Marlena


24 घंटे से ABP News Ground Zero से पूछ रहा है सवाल, कब मिलेगा इंसाफ ?