नई दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और जितिन प्रसाद ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए खुद को सेल्फ़ आइसोलेशन में रखा है. दरअसल इन दोनों नेताओं को ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि वो बीजेपी के लोकसभा सांसद दुष्यंत सिंह के संपर्क में आए थे. बता दें कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने खुद को आइसोलेशन में रखा है. दरअसल, दोनों ही नेता लखनऊ में एक पार्टी में गए थे और इस पार्टी में कनिका कपूर भी मौजूद थीं.


लखनऊ में 13,14 और 15 मार्च को तीन अलग अलग पार्टियां हुईं जिसमें से एक डिनर में जितिन प्रसाद भी अपने परिवार के साथ मौजूद थे. उसी पार्टी में गायिका कनिका कपूर भी अतिथि के रूप में मौजूद थी जो कि लंदन से आई थीं. कनिका कपूर जितिन प्रसाद की पत्नी नेहा प्रसाद की रिश्तेदार हैं और बाद में कनिका की रिपोर्ट में उन्हें संक्रमित पाया गया और इन्हीं सब पार्टियों में दुष्यंत सिंह भी अपनी पत्नी निहारिका के साथ मौजूद थे.


लखनऊ में पार्टी के बाद दुष्यंत सिंह दिल्ली पहुंचे, पहले वो संसद में अपने साथियों से मिले और फिर एक सांसदों के समूह के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से भी मुलाक़ात की. इन सब के बाद दुष्यंत सिंह और दीपेन्द्र हुड्डा की संसद के सेन्ट्रल हाल में मुलाक़ात हुई और अगले ही दिन राज्यसभा सांसद का सर्टिफिकेट लेने दीपेन्द्र हुड्डा चण्डीगढ़ पहुंच गए, जहां हरियाणा के कांग्रेस लगभग सभी विधायक भी मौजूद थे, इतना ही नहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बेटे के राज्यसभा सांसद बनने पर विधायकों को डिनर भी दिया जिसमें दीपेन्द्र हुड्डा भी मौजूद थे.


लेकिन जैसे ही कनिका कपूर की रिपोर्ट आई और यह पता लगा कि दुष्यंत सिंह भी उस पार्टी में मौजूद थे तो सभी नेता जिनसे पिछले दो दिन में दुष्यंत सिंह की मुलाक़ात हुई थी सबने खुद को सेल्फ़ आइसोलेशन में रख लिया. जितिन प्रसाद अपने क्षेत्र शाहजाहपुर में है तो वही दीपेन्द्र हुड्डा दिल्ली में मौजूद हैं.



केरल में एक शख्स ने कोरोना के चलते शराब की होम डिलीवरी का आदेश मांगा, HC ने लगाया 50 हज़ार का जुर्माना


तो क्या चीन से करीबी और पर्यटकों की आवभगत इटली, ईरान को पड़ गई महंगी?