CM केजरीवाल बोले- कोरोना के हल्के लक्षण हों तो घबराएं नहीं, खुद को आइसोलेट करें | जानें क्या-क्या सावधानी है जरूरी
Coronavirus: होम आइसोलेशन के माध्यम से अपना इलाज करवा रहे कोरोना मरीज को अपने परिवार की सुरक्षा के साथ-साथ डॉक्टर्स के किन निर्देशों का पालन करना होगा? जानें
![CM केजरीवाल बोले- कोरोना के हल्के लक्षण हों तो घबराएं नहीं, खुद को आइसोलेट करें | जानें क्या-क्या सावधानी है जरूरी Coronavirus: Delhi Arvind Kejriwal government issues home isolation norms CM केजरीवाल बोले- कोरोना के हल्के लक्षण हों तो घबराएं नहीं, खुद को आइसोलेट करें | जानें क्या-क्या सावधानी है जरूरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/16193838/arvindkejriwalnew.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़ों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण गंभीर नहीं होने की स्थिति में घर पर ही आइसोलेट रहें. ज्यादातर लोग आराम से ठीक हो जाते हैं.
मुख्यमंत्री ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कहा गया है कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीज अपने घर पर ही होम आइसोलेशन के माध्यम से 17 दिनों में बिल्कुल ठीक हो सकते हैं.
Home isolation में क्या ऐतिहात बरतनी है, इस वीडियो को ज़रूर देखें। #DelhiFightsCorona https://t.co/8Amoh9c3zb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 29, 2020
होम आइसोलेश के दौरान क्या करें? -डॉक्टर की सलाह का सख्ती से पालन करना होगा. मकान में हवादार कमरा हो, जिसमें सेपरेट वॉशरूम हो. अगर ऐसा संभव नहीं है तो डॉक्टर को जरूर बताएं. ताकि उसकी व्यवस्था दिल्ली के कोविड केयर सेंटर में हो सके.
-कोरोना संक्रमित व्यक्ति की देखभाल के लिए 24 घंटे एक व्यक्ति का होना जरूरी है.
- घर में जिनकी उम्र 55 साल से अधिक है, छोटे बच्चे हैं या किसी गंभीर बीमारी से कोई ग्रसित है तो उन्हें कहीं किसी संबंधी के यहां भेज दें.
- आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें, मास्क का उपयोग करें. आठ घंटे तक एक मास्क का इस्तेमाल करें.
- जरूरत हो तभी कोई दूसरी जगह को छूएं. दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लें.
- शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. सूप और जूस पीएं.
- मांसाहारी में फ्राइड और प्रोसेस्ड मीट, मटन, लिवर खाने से परहेज करें.
- फोन और वीडियो कॉल से लोगों से बात करते रहें. किताबें पढ़ें, वीडियो गेम देखें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)