नई दिल्ली:दिल्ली में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों को लेकर राजनीति जारी है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में एक बार फिर आरोप लगाया कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कोरोना के सही आंकड़े नहीं बता रही है. राज्य में हालात बहुत गंभीर है. उन्होंने कहा कि राजधानी में गंभीर कोरोना मरीजों को बेड भी नहीं मिल रहा है.
गलत आंकड़े दे रही है केजरीवाल सरकार- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा, ‘’24 मई के आंकड़ों को देखें तो दिल्ली सरकार का हेल्थ बुलेटिन एक्टिव मरीजों की संख्या 6617 बता रही है. जबकि हेल्थ बुलेटिन में दिए मरीजों की संख्या का जोड़ 5900 आ रहा है. तो बताएं कि 717 कहां गए. 6617 मान लें तो भी इसमें 3000 से ज़्यादा लोग होम क्वारन्टीन में हैं.’’
गंभीर कोरोना मरीज़ों को भी बेड नहीं दिया जा रहा- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने आगे कहा, ‘’दिल्ली सरकार लोगों को बेड नहीं दे पा रही है. यह बहुत खतरनाक स्थिति है. मुख्यमंत्री खुद कहते हैं 30 हज़ार. कोरोना के साथ जीना का मतलब सतर्कता हटाने से नहीं है. मैं पूरी ज़िम्मेदारी से कह रहा हूं कि दिल्ली में बहुत गंभीर कोरोना मरीज़ों को भी बेड नहीं दिया जा रहा और उन्हें होम क्वारन्टीन में रहने के लिए कहा जा रहा है. यह स्थिति ठीक नहीं है.’’
हमने पूरे एहतियात के साथ क्रिकेट खेला- मनोज तिवारी
वहीं, क्रिकेट खेलने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के आरोपों पर मनोज तिवारी ने कहा, ‘’हमने पूरे एहतियात के साथ क्रिकेट खेला. साथ ही मैं ज़िम्मीदारी लेता हूं कि वहां मौजूद सभी लो कोरोना लक्षण रहित थे और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही आए थे. मास्क भी हमने लगाया था. कुछ क्षण के लिए उतर गया हो सकता है, क्योंकि खलते समय ऑक्सिजन की ज़रूरत होती है. लॉक डाउन के नियमों का मैं पूरा सम्मान करता हूं. लिहाज़ा इन्हें तोड़ने का कोई सवाल नहीं है. न ही इसकी कोई मंशा है.’’
यह भी पढ़ें-