नई दिल्ली: अनलॉक फेज वन शुरू हो चुका है. ऐसे में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा कर के बताया कि दिल्ली बॉर्डर अब एक हफ्ते के लिए सील किए जा रहे हैं. उन्होंने साथ में यह तर्क भी दिया कि जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है.


दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए 9 हजार से ज्यादा बेड 


साथ ही दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए 9 हजार से ज्यादा बेड की सुविधा दिल्ली में रखी है. ऐसे में दूसरे राज्यों से दिल्ली में लोग अपना इलाज कराने के लिए आएंगे क्योंकि दिल्ली में इलाज मुफ्त है तो दिल्ली वालों के लिए जो बेड रखे है वह जल्द भर जाएंगे.


बॉर्डर पर मल्टी लेयर बैरिकेड्स लगाए गए 


दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बॉर्डर पर मल्टी लेयर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों को चेक किया जा रहा है. बिना पास और परमिशन वाली गाड़ियों को दिल्ली के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. जो लोग एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े हुए हैं उनको आने दिया जा रहा है.


सीएम केजरीवाल ने जनता से मांगी राय 


बॉर्डर खोलने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से भी राय मांगी है. उन्होंने कहा है कि शुक्रवार तक जनता अपनी राय हमें भेजें कि बॉर्डर खोले जाने चाहिए या नहीं. जिसके लिए उन्होंने WhatsApp, ईमेल और अलग-अलग माध्यमों से संपर्क करके अपने सुझाव देने के लिए कहा है.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली सरकार ने डीएम को दिए आदेश, कहा- से कोरोना मरीजों के रहने के स्थान और अंतिम संस्कार के लिए जमीन तलाशें


जासूसी के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तानी अधिकारियों को प्रताड़ित नहीं किया गया- सूत्र